दो अक्टूबर तक हिन्दू राष्ट्र घोषित हो भारत, नहीं तो ले लूंगा जल समाधि, परमहंस आचार्य ने दी चेतावनी-

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत के संरक्षक और तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग की है. कहा है कि अगर दो अक्टूबर तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो वह सरयू में जल समाधि ले लेंगे. ये बातें उन्होंने मंगलवार को प्रेस क्लब में आयोजित ब्राह्मण संरक्षण सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रेस कॉनफ्रेंस में कही.

मांग पर चिंतन करें सरकार-

ब्राह्मण संरक्षण सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष बिंदुसार पांडेय ने सरकार से परमहंस आचार्य की मांग पर गंभीरता से चिंतन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि यूपी में निर्दोष ब्राहणों की हत्या हो रही है. लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं बिंदुसार पांडेय ने खुशी दुबे की रिहाई की मांग करते हुए भाजपा सरकार पर श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण का श्रेय लूटने का भी आरोप लगाया. इस मौके पर उन्होंने हरदोई के संडीला में भगवान परशुराम के भव्य मंदिर निर्माण का ऐलान किया.

फाउंडेशन ने रखी यह मांगें-

ब्राह्मण संरक्षण सेवा फाउंडेशन ने सभी पार्टियों से गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने, जातिगत आरक्षण खत्म किए जाने, निर्दोष ब्राहणों की हत्या की जांच सीबीआई से कराने और भूमिहीन ब्राहाणों को जमीन दान में दिए जाने की मांग की.

राम हर धर्म से ऊपर हैं-

बता दें , परमहंस आचार्य अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आऩे से पहले उन्होंने कहा था कि राम मंदिर राष्ट्रवाद का मामला है. यह हिन्दू-मुसलमान का मामला नहीं है. राम किसी एक धर्म के न होकर हर धर्म से ऊपर हैं. उन्होंने कहा था, बाबर एक विदेशी आक्रमणकारी था. उसने हिन्दुस्तान को लूटा, यहां रक्तपात किया.

हिन्दुस्तान और इस्लाम दोनों के लिए कलंक है बाबर-

परमहंस ने कहा था कि बाबर के नाम से कोई निर्माण नहीं होना चाहिए. वह हिन्दुस्तान और इस्लाम दोनों के लिए भी कलंक है. वहीं श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से आग्रह किया था कि प्रभु श्रीराम के साथ मंदिर परिसर में सभी देवी-देवताओं के साथ ऋषि-मुनियों की भी प्रतिमा लगाई जाए.

Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में
Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में