Pawan Singh – Aamrapali Dubey Romance :- पति निरहुआ को छोड़ पवन सिंह के साथ रोमांस करती दिखी आम्रपाली, मचाया हड़कंप

भोजपुरी सिनेमा के पावर एक्टर पवन सिंह को कौन नहीं जानता है? आज के समय में वह एक जाना माना नाम बन चुके हैं और लोगों ने काफी पसंद करते हैं।लोग उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी सिंगिंग को भी पसंद करते हैं ऐसे में पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सीनियर स्टार भी है इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी है। उनके गानों की शूटिंग अधिकतर चलती ही रहती है। ऐसे में उनका एक बेहद रोमांटिक सॉन्ग भतार को भी भूल जाओगी गाना यूट्यूब पर फेमस हो रहा है जो जबरदस्त तरीके से पसंद किया जा रहा है।

इस गाने में पवन सिंह भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के साथ स्टेज पर ठुमके और रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। पवन और आम्रपाली की फिल्म ‘मैंने उनको साजन चुन लिया’ का भोजपुरी गाना ‘भतार को भी भूल जाओगी’ उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है।

गाने में जहां पवन सिंह हैंडसम लग रहे हैं वही आम्रपाली बेहद खूबसूरत लग रही है। इस गाने में पवन सिंह आम्रपाली दुबे से कहती हैं कि प्यार से बुलाना एक बार भतार को भी भूल जाओगी। पवन सिंह का यह गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

यूट्यूब पर अपनी अनोखी अदाओं से छाई रहने वाले आम्रपाली भी इस गाने में सभी को मदहोश कर रही हैं। इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है जबकि इस गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है और इस गाने को डीआरजे रिकॉर्ड्स रीजनल यूट्यूब पर अपलोड किया गया है जिसे अब तक 900000 से अधिक बार देखा जा चुका है।

Pawan Singh - Aamrapali Dubey Romance
पति निरहुआ को छोड़ पवन सिंह के साथ रोमांस करती दिखी आम्रपाली

ये आकड़ा हर मिनट बढ़ता ही जा रहा है। पवन सिंह और आम्रपाली दुबे के इस गाने ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है। इस गाने को दर्शकों द्वारा बार – बार देखा जा रहा है।

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी