Parliament Ruling : संसद में है बोलने की आजादी लेकिन फ्री स्टाइल में बात करना सही नहीं, बोले गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah on rahul gandhi allegation: विदेशों में भारत (India) की नकारात्मक छवि बनाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बीजेपी के नेताओं के निशाने पर हैं. राहुल गांधी ये आरोप भी लगाते हैं कि संसद में उनकी आवाज दबाई जा रही है क्योंकि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में फ्रीडम ऑफ स्पीच (freedom of speech) को राजनीतिक हथियार बनाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने करारा जवाब दिया है.

राजनीति की खबरें यहाँ पढ़े 👈

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शाह ने कहा है कि संसद में नियमों के हिसाब से बोलना पड़ता है. जैसे रोड पर हम लोग बोलते हैं, वैसे पार्लियामेंट में नहीं बोल सकते हैं. ये नियम हमने नहीं बनाये हैं. 

‘संसद में नेहरू-इंदिरा के जमाने में बने नियमो पर चलते हैं’

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यह भी कहा कि संसद चलाने के लिए बनाए गए नियम कई दशक पहले तैयार हुए थे जिन्हें हमने नहीं बनाया है. राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी दादी के पिता जी के समय से ये नियम बने हुए हैं. वो भी इसी नियमों के तहत चर्चा करते थे. हम भी इन्हीं नियमों के आधार पर चलते हैं.

इसे भी पढ़ें..  Aurangzeb Prized Ship : कौन था वो समुद्री डाकू जिसने औरंगजेब का बेशकीमती जहाज लूटा पर सजा मिली अंग्रेजों को

पार्लियामेंट में है फ्रीडम ऑफ स्पीच: शाह

गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘कांग्रेस के नेता ये स्लोगन लाए हैं कि पार्लियामेंट में फ्रीडम ऑफ स्पीच हो. लेकिन पार्लियामेंट में फ्रीडम ऑफ स्पीच है. आपको बोलने से कोई भी नहीं रोक सकता. लेकिन पार्लियामेंट में फ्री स्टाइल में नहीं बोल सकते हैं. संसद में वहां के पहले से ही तय नियमों के हिसाब से बोलना पड़ता है, रूल्स समझना पड़ता है. रूल्स को पढ़ना पड़ता है, उसके बाद रूल्स के हिसाब से संसद में बहस होती है.’

‘संसद में संवाद जरूरी’

Parliament Ruling
फ्री स्टाइल में बात करना सही नहीं

इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी नेता कहते हैं कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए और विपक्ष कहता है कि अडानी पर जेपीसी बननी चाहिए? तो संसद कैसे चलेगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘डेमोक्रेसी में संसद को अकेला सत्ता पक्ष या विपक्ष नहीं चला सकता. दोनों के बीच संवाद होना चाहिए. हमारी कोशिश के बावजूद जब उधर से बातचीत का प्रस्ताव नहीं आता है तो किससे बात करें?’

इसे भी पढ़ें..  Lok Sabha Election : 'Rahul Gandhi को हीरो बनाने की कोशिश कर रही BJP- Mamata Banerjee

Source:-zeenews

इस तरह की खबरें और पढ़े 👇

Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा
Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा