Pakistan Economy : Pakistan को लगा बड़ा झटका, व्यापार घाटे को रोकने की कोशिश में बढ़ा बेरोजगारी संकट

Pakistan Update: पाकिस्तान में लगातार आर्थिक संकट बना हुआ है. अब एक बार फिर से पाकिस्तान को लेकर बुरी खबर सामने आई है. पाकिस्तान को एक बार फिर से झटका लगा है. दरअसल, अब पाकिस्तान में बेरोजगारी बढ़ रही है. पाकिस्तान में आयात पर रोक लगाकर व्यापार घाटा कम करने की कोशिश के कारण बेरोजगारी का संकट तेजी से बढ़ रहा है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. वहीं बेरोजगारी बढ़ने से पाकिस्तान के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

राजनीति की खबरें यहाँ पढ़े 👈

उत्पादन में कमी
समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, ”बड़ी संख्या में कंपनियां कच्चे माल की कमी के कारण उत्पादन को कम कर रही हैं या परिचालन बंद कर रही है. दर्जनों कंपनियों ने हाल के महीनों में उत्पादन बंद करने के नोटिस जारी किए हैं.” रिपोर्ट में कहा गया कि व्यापार संतुलन में सुधार के लिए कच्चे माल के आयात पर अंकुश लगाना एक बड़े संकट को जन्म दे रहा है.

इसे भी पढ़ें..  Pakistan Economic Erisis : पाकिस्तान दूर कर सकता है अपनी गरीबी, देश में छिपा है एक ऐसा खजाना- जानें क्या है?

कारोबार बंद
एक निजी कंपनी डावलेंस की सभी उत्पादन इकाइयां 2023 की शुरुआत से ही बंद हैं. कंपनी को मई 2022 में आयात-संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सीईओ ने बताया कि अगस्त 2022 में केंद्रीय बैंक ने पिछले साल के आयात के मुकाबले 38 फीसदी का कोटा तय किया था, लेकिन लालफीताशाही के चलते स्थिति और भी खराब हो गई.

Pakistan Economy
Pakistan को लगा बड़ा झटका

निर्यात प्रभावित
उन्होंने कहा कि अगर किसी उपकरण का एक छोटा सा पुर्जा नहीं है, तो पूरा निर्यात रुक जाता है. इस तरह उत्पादन पूरी तरह थम गया है. वहीं जाने माने अर्थशास्त्री हाफिज ए पाशा के मुताबिक पाकिस्तान में बेरोजगारी दर 2022-23 के अंत में बढ़कर 10 प्रतिशत हो जाएगी. आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में सालाना आधार पर निर्यात में भी 23 प्रतिशत की गिरावट आई है. 

Source:-zeenews

इस तरह की खबरें और पढ़े 👇

इसे भी पढ़ें..  Russia-Pakistan Oil Deal : यूक्रेन से युद्ध के बीच पाकिस्तान से इस बात पर चिढ़े पुतिन, रूस ने कह दी ये बात
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani