OTT Web Series : सिर्फ यह सात वेब सीरीज जो पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं, रोमांस नहीं एंटरटेनमेंट का है तड़का
वैसे तो OTT वेब सीरीज में बोल्डनेस का तड़का लगता है लेकिन इनमें से कुछ ऐसी भी वेब सीरीज है बिलकुल साफ-सुथरी है तो आइए जानते हैं कौन सी है वह वेब सीरीज–
पंचायत
जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन राय स्टार वेब सीरीज पंचायत गांव पर आधारित एक बेहतरीन सीरीज है. इसका पहला सीजन 2020 में लॉकडाउन में रिलीज हुआ था. हाल ही में पंचायत का दूसरा सीजन भी रिलीज हुआ है यह सीरीज आप अमेजॉन पर देख सकते हैं.
Home शांति
यह एक मिडिल क्लास फैमिली पर बनी फिल्म है जिसे आप अपने आप से भी जोड़ पाएंगे फिर इसमें दिखाया गया है कि कैसे जिंदगी के उतार-चढ़ाव पल भर में आते हैं आम आदमी फैमिली. यह वेब सीरीज एक मिडिल क्लास फैमिली पर आधारित है इसमें दिखाया गया है कि एक आम इंसान कैसे पाई पाई करके पैसा जोड़ता है और अपनी जरूरतों को पूरा करता है.
गुल्लक
यह वेब सीरीज middle-class “मिश्रा परिवार” पर आधारित वेब सीरीज है जिसके तीन सीजन आ चुके हैं. इस वेब सीरीज में मिडिल क्लास फैमिली कुछ ऐसी कॉमेडी करती है कि आपका खुश होना तय है.
यह मेरी फैमिली
इस वेब सीरीज को भी आप अपने घर वालों के साथ बैठकर देख सकते हैं. यह कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है. इसमें हर्ष नाम के यंग लड़के की जिंदगी को दिखाया गया है. यह वेब सीरीज 90 के दौर की आपको याद दिला देगा.
कोटा फैक्ट्री
स्टूडेंट लाइफ से जुड़ी यह वेब सीरीज आपको बहुत अच्छी लगेगी. जिसे आप टीवीएफ के ऐप और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसके कुछ एपिसोड यूट्यूब पर भी उपलब्ध है.
Home
इस वेब सीरीज को भी मिडिल क्लास फैमिली पर दर्शाया गया है. इस शो को एकता कपूर ने बनाया है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ALT बालाजी पर देख सकते हैं अरण्यक. यह एक थ्रिलर वेब सीरीज है जो सस्पेंस से भरी हुई है. इसमें आपको पता चलेगा कि परिवार के सदस्य एक दूसरे के लिए कितने महत्वपूर्ण होते हैं. यह फिल्म रवीना टंडन, आशुतोष राणा व परम्व्रता चटर्जी है.यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
Aspirant
यह पापुलर वेब सीरीज है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक छात्र यूपीएससी की तैयारी में लगा रहता है और इसमें किसी छात्र को तो सफलता तो किसी छात्र को निराशा मिलती है.