गर्दा उड़ाने आया OPPO का धुआंधार 5G फोन, डिजाइन देखकर कहेंगे- तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है…

OPPO ने भारत में Reno 8 सीरीज का एक और फोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Oppo Reno 8T 5G है. लेकिन डिजाइन के मामले में यह थोड़ा अलग है. डिजाइन देखते ही आपका खुश हो जाएगा. Oppo Reno 8T 5G में 108MP का कैमरा और 4,800mAh की बैटरी मिलती है. यह दो शानदार कलर्स में आता है. आइए जानते हैं Oppo Reno 8T 5G की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स…

Oppo Reno 8T 5G Price In India

Oppo Reno 8T 5G के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 29,999 रुपये है. यह फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर सेल पर उपलब्ध है.

OPPO's smoky 5G phone
गर्दा उड़ाने आया OPPO का धुआंधार 5G फोन

Oppo Reno 8T 5G Specifications

Oppo Reno 8T 5G माइक्रो कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है. यह 171 ग्राम का है. फोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन Dragontrail-Star2 प्रोटेक्शन के साथ आती है. फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा मॉड्यूल मिलता है.  

इसे भी पढ़ें..  Oppo Smartphone : दिलों पर राज करने आ रहा है Oppo का बेहद तगड़ा स्मार्टफोन, कैमरा और बैटरी के सामने भूल जाएंगे Vivo

Oppo Reno 8T 5G Camera

Oppo Reno 8T 5G में 108MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है. वहीं सामने की तरफ 32MP का सेंसर मिलता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC द्वारा संचालित होता है. ओप्पो की रैम विस्तार तकनीक का उपयोग करके रैम को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन ColorOS 13 पर चलता है. फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी मिलती है. 

Source : msn.com

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani