सलमान पर आयुष ने कहा- ‘कार खरीदूं, तो लोगों को लगता है सलमान ने दिया… मेरे पास भी पैसे हैं’

भाईजान के जीजा इन दिनों सलमान के साथ अंतिम में नजर आ रहे हैं । उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही है । आपको बता दें इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी आयुष शर्मा ही हैं। उनकी पहली फिल्म लवयात्री थी जिससे सलमान ने ही प्रोड्यूस किया था । ऐसे में यह अटकलें लगाई जा रही है कि हर चीज में सलमान ही आयुष की मदद कर रहे हैं, मतलब आयुष जो भी हैं वो सलमान खान की वजह से है। इसी बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं । जिसके बारे में खुद आयुष ने एक इंटरव्यू में बताया ।

salman khan brother in law ayush sharma body transformation praised by  katrina kaif sonakshi sinha - कैटरीना, सोनाक्षी, टाइगर ने की सलमान खान के  जीजा आयुष शर्मा की बॉडी की तारीफ
ayush

आयुष ने बॉलीवुड बबल कि एक इंटरव्यू में खुल कर बात किया । वे कहते हैं कि ”दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मेरी लाइफ कोई भी छोटी चीज़ होती है. जैसे मान लो मैंने कार खरीदी. तो लोगों को लगता है कि मुझे ये सलमान ने गिफ्ट दिया है। मैंने ये किया, तो सलमान की वजह से। मै बता दूं मेरे पास भी पैसे हैं, मैं ऐसे ही यहां-वहां नहीं घूम रहा।” आपको बता दें ऐसी बातें तब से हो रही है जब से आयुष और सलमान की बहन अर्पिता की शादी हुई है।

आपको बता दें सलमान खान के रिलेशन के साथ साथ आयुष की अपनी फैमिली भी अच्छे पोजीशन पे है उनके पिता अनिल शर्मा हिमाचल के मशहूर पॉलिटिशियन हैं वहीं उनके दादा जी 1993 से 96 तक इंडिया के मिनिस्टर ऑफ कम्यूनिकेशन रह चुके हैं। उन्होंने पांच बार विधान सभा और तीन बार लोक सभा चुनाव भी जीता था। पर फिर भी लोगों को लगता है कि सलमान के बिना आयुष का कोई वजूद नहीं है।

आयुष ने उस इंटरव्यू में बताया ऐसी चीज़ों से कैसे डील करते हैं वो , आयुष कहते हैं कि मगर मुझे लगता है, चलो ठीक है. मुझे क्रिटिसिज़्म पसंद है. मुझे नेगेटिविटी अच्छी लगती है. जब कोई मुझे उल्टी बातें कहता है , तो मुझे खुशी होती है. क्योंकि मुझे पता होता है कि मैं एक दिन इन सब कि जबान बंद कर दूंगा। जब मुझे पहली बार ट्रोल किया गया, तो मुझे लगा क्यों? मैंने क्या गलत किया? मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है? फिर मैंने क्रिटिसिज़्म को पॉजिटिविटी से लेना शुरू कर दिया

आयुष ने एक दूसरे इंटरव्यू में बताया था कि जब वे और सलमान एक साथ शूट कर रहे थे तब उन्होंने सलमान से पूछा था कि वो कैसा एक्ट कर रहे हैं जिसपे सलमान ने उन्हे यह सवाल डायरेक्टर से पूछने को कहा था , सलमान ने कहा था कि
”अगर मैं तुम्हें बताऊंगा , तो मैं अपने हिसाब से बताऊंगा कि अगर वो सीन मै करता तो कैसे करता . क्योंकि मैं खुद एक एक्टर हूं. इसलिए तुम मुझसे जब भी पूछोगे मैं तुम्हे यह नहीं बता पाऊंगा की तुम्हे वो सीन कैसी करनी चाहिए और फिर तुम मेरे जैसी चीज़ें करने लगोगे. मैं दो सलमान नहीं चाहता। तुम्हे दूसरा सलमान नहीं बनना है क्यूंकि वो तुम्हारे लिए सही नहीं है , तुम वो करो जो तुम्हे सही लगता है।”

Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं
Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं