मलाइका अरोड़ा नहीं बल्कि यह लड़की है अर्जुन कपूर की स्पेशल लेडी, हाथ पर गुदवाया उसके नाम का टैटू
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक नया पोस्ट करते हुए अपने हाथ का टैटू फ्लॉन्ट किया है। जिसके बाद हाल ही में टैटू गुदवाते हुए अपना वीडियो भी अर्जुन ने शेयर किया है। इस मोनोक्रोम वीडियो को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने बताया कि यह टैटू मेरे जीवन की सबसे स्पेशल लेडी को समर्पित है। मालूम हो कि अर्जुन कपूर ने जो तस्वीर शेयर की थी उसमें A लेटर का टैटू बना हुआ है। फैंस ने इस टैटू पर इतना ध्यान नहीं दिया क्योंकि अर्जुन का नाम भी A लेटर से ही शुरू होता है।

इसलिए फैंस ने जल्दबाजी में ये कयास लगा लिया कि अर्जुन ने शायद अपने ही नाम का टैटू अपने हाथों पर गुदवाया है। पर जल्द ही अर्जुन ने खुद से लोगों के इस संशय को मिटा दिया और साथ बताया कि यह टैटू दरअसल उनके लिए नहीं बल्कि उनकी बहन अंशुला को समर्पित है।वीडियो को शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा – ‘वो मेरी आस्तीन का इक्का है@anshulakapoor और मैं, जिंदगी भर हमेशा के लिए लेटर A के जरिए जुड़ गए हैं।’
अपनी बहन के प्रति अर्जुन का प्यार को ज़ाहिर करने के तरिके को हर किसी के दिल को जीत रहा है। सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग भी इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना और टाइगर श्रॉफ ने इस वीडिओ पर हार्ट इमोजी के जरिए रिएक्ट किया है। वहीं अर्जुन की बहन अंशुला ने भी अपने भाई की इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए आई लव यू कॉमेंट किया है।
वहीं एक फैन ने इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा है कि – ‘यह वाकई शानदार है, बहुत ही प्यारा जेस्चर।’ मालूम हो कि अर्जुन कपूर और अंशुला बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर की संतान है।बचपन से दोनों एक दूसरे का सहारा थे लिहाजा दोनों का रिश्ता बेहद मजबूत है। एक इंटरव्यू में खुद अर्जुन ने बताया था कि उनकी बहन ने उनके लिए कितना कुछ खोया है। बकौल अर्जुन ‘उसने अमेरिका में पढ़ाई की, ग्रेजुएट हुई और भारत आई, यह इसलिए ताकि मैं अकेला ना रहूं। वो मेरी जिंदगी को अपनी जिंदगी मानती है। वो घर संभालती है ताकि मैं काम कर सकूं। अपने पेरेंट्स की गैर मौजूदगी में जिंदगी जीना आसान नहीं है। कम से कम एक बच्चे को जिम्मेदार बनना पड़ता है, ताकि दूसरा एंजॉय कर सके।’