नोरा फतेही कार से उतरते ही हुईं Oops Moment का शिकार, एक्ट्रेस को भी नहीं लगी भनक
अभिनेत्रियां कई बार अपने रिवीलिंग और शॉर्ट ड्रेसेस की वजह से ऊप्स मोमेन्ट की शिकार हो जाती हैं । ऐसा ही कुछ अभिनेत्री नोरा फतेही के साथ भी हुआ। नोरा फतेही इस ऊप्स मोमेन्ट की वजह से सुर्खियों में है।

नोरा फतेही यूं तो अपने डांसिंग , अपने अदाओं और कपड़ों को लेकर लाइमलाइट में रहतीं हैं पर इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पे खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में नोरा फतेही जिम के कपड़ों में नजर आतीं हैं ।कैमरा में जैसे ही नोरा फतेही आती हैं तो साइड से उनका ऊप्स मोमेंट कैमरे के हिरस्त में आ जाता है। इस वीडियो को देखकर तो ऐसा लग रहा कि नोरा फतेही को इस बात की कोई भनक नहीं हैं , पर फिर भी वो जल्दी अंदर चली जाती हैं।
हालांकि आपको बता दें कि नोरा फतेही नहीं है , इनसे पहले भी कई अभिनेत्रियां इसकी चपेट में आ चुकी हैं। कुछ को यह पता लग गया पर कुछ को भनक भी नहीं पड़ी की वो ऊप्स मोमेन्ट की शिकार हो चुकी हैं। बताते चलें 26 नवंबर को नोरा फतेही की फिल्म सत्यमेव जयते 2 भी रिलीज हुई थी औरसोंग कुसू कुसु को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
समंदर किनारे Nora Fatehi का किलर वाइब