Nirahua -Akshara Romantic Video : अक्षरा सिंह ने रात के डेढ़ बजे बेडरूम में निरहुआ के साथ रोमांस करती दिखी

Bhojpuri Video: भोजपुरी के सुररस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। निरहुआ की सोशल मीडिया पर फैन फॉलाइंग बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं है। निरहुआ जिस भी एक्ट्रेस के साथ काम करते हैं उसकी किस्मत को चमका देते हैं। वैसे तो निरहुआ ज्यादातर अपनी एक्ट्रेस आम्रपाली संग फिल्में करते हुए नजर आते हैं। फैंस द्वारा उनकी जोड़ी को खूब पसंद भी किया जाता है। लेकिन, इस समय निरहुआ मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह संग आधी रात को रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

अक्षरा सिंह और निरहुआ का एक पुराना गाना इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है। इस गाने में दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। गाने में आप जैसा की देख सकते हैं निरहुआ आधी रात में अक्षरा के कमरे में चले जाते हैं, फिर क्या था अक्षरा सिंह एक्टर संग रोमांस करना शुरू कर देती हैं। निरहुआ एक्ट्रेस से खफा-खफा नजर आ रहे हैं, वहीं अक्षरा सिंह निरहुआ को मनाती हुई नजर आ रही हैं।

 Nirahua -Akshara Romantic Video
अक्षरा सिंह ने रात के डेढ़ बजे बेडरूम में निरहुआ के साथ रोमांस करती दिखी

गाना ‘ राती के डेढ़ बजे’ (Raati Ke Dedh Baje) इंटरनेट पर एक बार फिर से तहलका मचा रहा है। यह गाना फिल्म जान लेबू का का है। इस गाने को निरहुआ और प्रियंका सिंह ने एक साथ मिलकर गाया है। गाने में दोनों की केमिसट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। गाने में अक्षरा सिंह पिंक कलर की नाईटी में हॉट और खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने अपनी कातिलाना अंदाज से निरहुआ को दीवाना बना दिया है। गाने में निरहुआ अपनी जान बचाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को SRK MUSIC नाम के यूट्यूब चैनल पर उपलोड किया गया है। गाने को खबर लिखें जाने तक 1,356,453 से अधिक बार देखा जा चुका है। इस गाने को अक्षरा सिंह और दिनेश लाल यादव पर फिल्माया गया है।

source : timesbulls

वीडियो देखे

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani