12 बजे तक की ख़बरें :Covaxin और Covishield को 110 देशों की मान्यता, बीजिंग ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार…
1. भारत के vaccine – Covaxin और Covishield को 110 देशों की मान्यता, केंद्र सरकार की अभी है ये कोशिश

Covaxin & Covishield: केंद्र सरकार दुनिया के बाकी देशों के साथ भी संपर्क बनाए हुए है, ताकि दुनिया के सबसे बड़े COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों को स्वीकार और मान्यता दी जा सके।
2. अमेरिका कर सकता है बीजिंग ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिए संकेत

ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही अपने देश के अधिकारियों को बीजिंग ओलंपिक में नहीं भेजने की सिफारिश को मंजूरी दे सकते हैं।
3. Team India के पक्ष में है रांची मैदान का इतिहास,
New Zealand से पांच साल पुराना हिसाब चुकाने का भी है मौका, भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 रांची में खेला जाएगा।यहां टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 100 का रहा है।
4. गौतम गंभीर ने किया EDPL के ट्रॉफी का उद्घाटन, बोले- देश को क्रिकेटिंग नेशन से हट कर स्पोर्टिंग नेशन बनने का वक्त आ गया है

भारतीय जनता पार्टी के सांसद व पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने आज EDPL की ट्रॉफी की पहली झलक दिखाते हुए खिलाड़ियों की टीम और जर्सी का भी उद्घाटन किया
5. Share Market Tips: Penny Stocks जो देते हैं भारी रिटर्न, लेकिन साथ में है जोखिम भी, जानें इनके बारे में

पेनी स्टॉक्स ये वे शेयर होते हैं जो कि तगड़ा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं लेकिन साथ ही इनमें जोखिम भी काफी होता है।
6. देव दीपावली के दिन करें मां लक्ष्मी की पूजा, इन मंत्रों के जाप से होगी की धन की प्राप्ति
कार्तिक माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है। इस दिन ही देव दीपावली भी मनाई जाती है। सालभर पड़ने वाली सभी पूर्णिमाओं में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है।