Netflix Web Series Season 3 : कोटा फैक्ट्री से मिसमैच्ड और दिल्ली क्राइम तक, इन 5 वेब सीरीज का आ रहा तीसरा सीजन

नेटफ्लिक्स आपके लिए एक तोहफा लेकर आया है। इसने एक बड़ी अनाउंसमेंट की है। आपकी फेवरेट वेब सीरीज के तीसरे सीजन की। इनमें ‘कोटा फैक्ट्री‘ से लेकर ‘मिसमैच्ड’ जैसे शोज तक शामिल हैं। आप जल्द ही एक या दो नहीं, बल्कि पांच वेब सीरीज के नए सीजन देख पाएंगे। जी हां, ‘कोटा फैक्ट्री‘ और ‘मिसमैच्ड’ के अलावा ‘दिल्ली क्राइम’, ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ और ‘शी’ का भी तीसरा सीजन जल्द रिलीज होगा। आइये आपको सारी डिटेल्स बताते हैं।

Netflix Web Series Season 3
कोटा फैक्ट्री से मिसमैच्ड और दिल्ली क्राइम तक, इन 5 वेब सीरीज का आ रहा तीसरा सीजन

नेटफ्लिक्स ने की बड़ी अनाउंसमेंट

नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है। इसमें लिखा है- ‘आपके फेवरेट शोज वापस आ गए हैं। सीजन 3 अनाउंसमेंट। ‘कोटा फैक्ट्री‘, ‘मिसमैच्ड’ और भी।’ आपको बता दें कि ‘कोटा फैक्ट्री‘, ‘मिसमैच्ड’, ‘दिल्ली क्राइम’, ‘शी’ और ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ का तीसरा सीजन जल्द रिलीज होने वाला है।

‘मिसमैच्ड सीजन 3’ (Mismatched Season 3) में डिंपल और ऋषि की कहानी

इसे भी पढ़ें..  Popular Web Series : पांच पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज, जिनकी देश में है तगड़ी डिमांड, अब तक नहीं देखीं तो देख डालिए

इस वेब सीरीज के पिछले दोनों सीजन काफी हिट रहे थे। इसमें प्राजक्ता कोली और रोहित सुरेश सराफ लीड रोल में हैं। कहानी दोनों की लव स्टोरी की है। पिछले सीजन के आखिरी एपिसोड में दिखाया गया था कि डिंपल अहूजा (प्राजक्ता) जो सपना देख रही थी, उसका ऑफर ऋषि सिंह शेखावत (रोहित) को मिल जाता है। क्या इस वजह से दोनों के बीच फिर से दूरियां आ जाएंगी या फिर इनका रिश्ता और मजबूत हो जाएगा, ये आपको नए सीजन में देखने को मिलेगा।

‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ (Kota Factory Season 3)

इस वेब सीरीज को पूरे देश से खूब प्यार मिला था। इसका पहला सीजन इतना हिट था कि शो के डायलॉग्स तक लोगों की जुबां पर चढ़ गए थे। इसमें जीतेंद्र कुमार यानी जीतू भैया को काफी पसंद किया गया था। शो में मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, अहसास चन्ना सहित और भी स्टार्स हैं। खास बात ये है कि कलरफुल के जमाने में ये शो ब्लैक एंड व्हाइट में है।

इसे भी पढ़ें..  Vaathi OTT Release : बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही 'वाथी', इस दिन यहां होगी रिलीज

ये तीनों सीरीज भी हैं पॉप्युलर

दिल्ली क्राइम, फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स और शी। दिल्ली क्राइम की बात करें तो इसमें निर्भया के झकझोर देने वाले केस के बारे में दिखाया गया। ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बीवियां महीप कपूर, सीमा खान, भावना पांडे और नीलम कोठारी की लाइफ के बारे में दिखाया गया। इसमें ग्लैमर की दुनिया के पीछे की कहानी दिखाई जाती है। ‘शी’ में अदिति पोहनकर ने दमदार एक्टिंग की है।

Source:- NBT

वीडियो देखें 👇

Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा
Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा