Netflix Top 10 Web Series And Movies:नेटफ्लिक्स की ये टॉप 10 वेब सीरीज और फिल्में नहीं देखी तो क्या देखा, आज ही कर लें वीकेंड के लिए सेव
टॉप 10 नेटफ्लिक्स वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट आ गयी है, इस लिस्ट में बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे और राणा दग्गुबाती की राना नायडू वेबसीरीज भी शामिल है. जब से कोरोना काल आया है तब से लोगों की पसंद में भारी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. अब लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ़िल्में देखना अधिक पसंद करने लगे हैं. अधिकांशतः लोग फिल्में और वेब सीरीज मोबाइल और टीवी पर ही आजकल देख लेते हैं और ये उन्हें पसंद भी आ रहा है.
बॉलीवुड अभिनेत्री का ऊप्स मोमेंट्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
इसी कड़ी में नेटफ्लिक्स ने अपने इस हफ्ते की टॉप-10 वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट भी जारी कर दी है. जिन्हें दर्शक अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी स्ट्रीम कर सकते हैं. इस हफ्ते की नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज में पहले नंबर पर xo kitty है.
दूसरे पर इंग्लिश वेब सीरीज queen charlotte a Bridgeton story है. तीसरे पर ब्लैक नाइट वहीं चौथे पर वेनसडे है. फिर आगे बढ़ते हुए पांचवें पर राना रायडू, छठे पर डॉक्टर चा, सातवें में द नाइट एजेंट, उसके बाद आठवें पर द ट्रू ब्यूटी, vahiyनौवें में ऑल ऑफ अस आर डेड और फिर दसवें पर द गुड बैड मदर हैं.
वहीं अगर इस हफ्ते की टॉप टेन नेटफ्लिक्स की मूवी को देखना चाहते हैं तो पहले नंबर पर रानी मुखर्जी की इमोशनल रियल लाइफ कहानी मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे है. दूसरे पर कटहल: द जैक फ्रूट मिस्ट्री है. तीसरे नंबर में तू झूठी मक्कार, चौथे पर विरुपक्षा, पांचवें में द मदर, वहीं छठे पर शहजादा, और सातवें पर तिरुक्कुरल, आठवें नंबर में दसारा, नौवें पर मिशन मजनू और सबसे आखिर दसवें में Clifford the Big Red Dog हैं.