अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर राघव राइटिंग सोल्यूशन्स द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय लेखन प्रतियोगिता

राघव राइटिंग सोल्यूशन्स समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराकर देश के नवोदित एवं प्रतिभाशाली हिन्दी लेखकों को मंच प्रदान कर प्रोत्साहित कर रही है। इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2023 को यह संस्था एक राष्ट्र स्तरीय लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। इस प्रतियोगिता में आवेदन करने के लिए आपको प्रतियोगिता सम्बंधित मानदंडो का विश्लेषण करना होगा। यदि आप इन मानदंडो के अनुसार योग्य हैं, तभी आप इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता भारतीय हिन्दी लेखकों, जिनकी अधिकतम आयु 30 वर्ष है, के लिए आयोजित की गई है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में विभिन्न प्रकार की भाषाएं बोली जाती हैं, परंतु देश के समस्त राज्यों में हिन्दी और अंग्रेजी मुख्य रूप से बोली जाती हैं।

Raghav Writing Solutions
Hindi Literature Competition

इसी परिकलन के आधार पर प्रतियोगिता का विषय “भारत एक – भाषा अनेक” रखा गया है, जिसमें काव्यांश ही स्वीकार किए जाएंगे।

संस्था की सह-संस्थापिका अनुप्रिया कुमारी ने बताया है कि यह संस्था राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी लेखकों को बढ़ावा देने के लिए एवं हिन्दी भाषा की गरिमा को बढ़ाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रही है। साथ ही हिन्दी साहित्य से सम्बंधित गहन एवं महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रृंखला हेतु एक प्रश्नावली “बताओं तो जानें…. ” का भी प्रतिदिन इंस्टाग्राम पेज @raghavwritingsolutions के माध्यम से आयोजन करती है, जिससे व्यावहारिक एवं बौद्धिक विकास हो सके।

वहीं संस्था की निदेशिका श्रीमती अर्चना सिंह ने बताया कि यह संस्था राष्ट्र हित कार्य कर रही है। हम देश के विभिन्न हिस्सों से हिन्दी लेखकों को अपनी संस्था से जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं और साथ ही उन्हें साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शित भी करते हैं। राघव राइटिंग सोल्यूशन्स एक परिवार की भाँति है, जो “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना से निहित है।

जनवरी माह में होने वाली प्रश्नावली प्रतियोगिता में उत्तराखंड की रहने वाली प्रीति भट्ट ने निरंतर रूप से संस्था के नियमों का पालन करते हुए सर्वाधिक प्रश्नों का सही उत्तर दिया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें प्रश्नावली प्रतियोगिता की विजेता के रूप में चुना गया। प्रीति ने किसी की भी बात को ना सुनकर प्रतिदिन पूछे जाने प्रश्नों का उत्तर दिया और 01 फ़रवरी 2023 को संस्था से पुरस्कृत होने का गौरव प्राप्त किया।

राघव राइटिंग सोल्यूशन्स भारतीय युवा दर्पण छवि लेखक डॉ राघव चौहान द्वारा स्थापित एक मंच है, जो विशेषत: भारतीय हिन्दी लेखकों एवं मातृभाषा हिन्दी के समर्थन में शुरू किया गया है। डॉ राघव चौहान स्वंय एक हिन्दी प्रेमी लेखक एवं उपलब्धिवान है, परंतु राष्ट्र हित के लिए उनका इस संस्था को संचालित करना एक महत्वपूर्ण योगदान है, इससे भारतीय हिन्दी लेखकों को साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani