50 साल की हुई नगमा, फिल्मों से सन्यास लेकर ज्वाइन की थी राजनीति, भरी सभा में हुई थी बदसलूकी
बॉलीवुड के इस शादी के सीजन में राजकुमार राव-पत्रलेखा, आदित्य सील-अनुष्का रंजन की शादी और विक्की कौशल- कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं । इस बीच बॉलीवुड कि अपकमिंग शादी की लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा और बंटी सजदेह का नाम भी शामिल हो गया है।

खबरों की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा भी जल्द ही सेलिब्रिटी मैनेजर बंटी सजदेह से शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये कपल जल्द ही शादी करने वाला है। बंटी सलमान खान के बीच रिलेशन है।वह एक रिश्ते में सलमान खान के भाई सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के सगे भाई हैं। इसी तरह बंटी विराट कोहली और युवराज सिंह के भी अच्छे दोस्त हैं।
बंटी सजदेह के साथ सोनाक्षी सिन्हा का नाम 2012 से लंबे समय से जोड़ा जा रहा है।इससे पहले बंटी का नाम सुष्मिता सेन, दीया मिर्जा, नेहा धूपिया और समीरा रेड्डी के साथ भी जुड़ चुका है। आपको बता दें कि बंटी सजदेह पीआर एजेंसी कॉर्नरस्टोन के मालिक हैं।
बंटी तलाकशुदा हैं। उन्होंने 2009 में अंबिका चौहान से शादी की थी। चार साल बाद सोनाक्षी के उनकी जिंदगी में आने के बाद उनका तलाक हो गया।