Mukesh Ambani House : 15 हजार करोड़ के घर में रहते हैं अंबानी परिवार, एंटीलिया में मौजूद ये 8 चीजें जो घर को बनाती है सबसे अलग

जब भी देश और दुनिया के गणमान्य व्यक्तियों की बात आती है मुकेश अंबानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होता है। अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री के प्रमुख हैं। अंबानी के पास हर सुविधा हो। अंबानी ने अपने दिवंगत पिता धीरूभाई अंबानी की विरासत को बखूबी आगे बढ़ाया है। और इसे शानदार ढंग से आगे बढ़ाया है।

राजनीति की खबरें यहाँ पढ़े 👈

मुकेश अंबानी के पास अपार संपत्ति है। वह अपने परिवार के साथ मुंबई के एक आलीशान घर में रहते हैं। उनके पास 27 मंजिला इमारत है जो बेहद खूबसूरत और आलीशान है। वहीं, इसकी कीमत 15 हजार करोड रुपए हैं। यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है अंबानी के घर का नाम ’एंटीलिया’ है।

अंबानी के घर ’एंटीलिया’ का निर्माण का काम साल 2006 में शुरू हुआ था और इसे पूरा होने में 4 साल लगे थे। अंबानी परिवार 2010 से ’एंटीलिया’ में रह रहा था। अंबानी के घर के निर्माण में विदेशी वास्तुकला का इस्तेमाल किया गया था।

एंटीलिया हर लग्जरी सुविधाओं से लैस है। एंटीलिया मे एक सैलून, वॉलरुम, स्विमिंग पूल, डांस स्टूडियो, आइसक्रीम पार्लर, बड़ा पार्किंग क्षेत्र, तीन हेलीपैड और शानदार निजी संपत्ति है।

अंबानी ने अपने घर के अंदर एक बरा पार्किंग एरिया बनाया है। खास बात यह है कि उनके घर में एक साथ 168 वाहन खड़े किए जाते सकते हैं। पार्किंग क्षेत्र घर की छठी मंजिल पर है। जबकि कार की मरम्मत के लिए सातवीं मंजिल पर एक कार सर्विस स्टेशन बनाया गया है।

अंबानी के बड़े घर में 600 नौकरों की टीम काम करती हैं। बदले में नौकरों को मोटी तनख्वाह मिलती है। कहा जाता है कि अंबानी के नौकरों की शुरुआती तनख्वाह 2 लाख रुपए प्रति माह है।

स्वाभाविक रूप से, 27 मंजिला इमारत में एक लिफ्ट होगी। लेकिन मुकेश अंबानी के घर में एक दो नहीं बल्कि 9 हाई स्पीड लिफ्ट है। अंबानी घर का बहुत अलग नाम है। ’एंटीलिया’ एक विदेशी शब्द की तरह लगता है। और यह है ’एंटीलिया’ नाम और अटलांटिक महासागर में एक दीप के नाम से लिया गया है।

बकिंघम पैलेस को दुनिया की सबसे मूल्यवान संपत्ति कहा जाता है। यहां ब्रिटेन की महारानी रहती है। साथ ही अंबानी का घर दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। इसकी कीमत 15 हजार करोड रुपए तक बताई जा रही है। ’एंटीलिया’ 4, 00, 000 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में फैला हुआ है।

अंबानी के घर में एक दो नहीं बल्कि तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। खास बात यह है कि यह इकलौता घर है जिसकी छत पर तीन हेलीपैड है।

Mukesh Ambani House
एंटीलिया में मौजूद ये 8 चीजें जो घर को बनाती है सबसे अलग

अंबानी के घर जैसी शायद ही कोई दूसरी सुविधा हो। अंबानी ने अपने घर में एक आइस रुम भी बनाया है जिसे आइस हाउस कहा जाता है।

इस तरह की खबरें और पढ़े 👇

इसे भी पढ़ें..  Mukesh Ambani : क्या खत्म हो जाएगी मुकेश अंबानी की बादशाहत? ये शख्स बन सकता है एशिया का सबसे अमीर 
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani