Mukesh Ambani Deal : मुकेश अंबानी ने की यह बड़ी डील, अब ₹13 का यह शेयर कराएगा आपको आपको ताबड़-तोड़ कमाई!

एशिया का सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार होने वाले और सबसे लंबे समय तक इस पद पर बने रहने वाले हम सबके चहेते मुकेश अंबानी हर रोज सुर्खियों में बने रहते हैं। इसका कारण इनके द्वारा लिए जाने वाले अकल्पनीय और हैरान कर देने वाले फैसले और साथ ही साथ कई बड़े-बड़े डील होते हैं।

आज हम जिस कंपनी के बात करेंगे वह कंपनी मुकेश अंबानी ने पहले ही खरीद रखी है। और वही बुधवार और आज के दिन की इस शेयर में अच्छी बढ़त देखने को मिली है, बुधवार को कंपनी के शेयर में करीब 11% की वृद्धि हुई है,और आज के बाजार में इस कंपनी के शेयर में 2% की तेजी आई है। जिसके चलते कंपनी के प्रति शेयर की कीमत ₹13 पर पहुंच गई है। बता दे कि हम बात कर रहे हैं, आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी की (Alok Industries Ltd)।

Mukesh Ambani Deal
मुकेश अंबानी ने की यह बड़ी डील,

इस टेक्सटाइल सेक्टर के आलोक इंडस्ट्री को साल 2019 में ही मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खरीद लिया था। वही अब इस डील को मुकेश अंबानी करीब 5,000 करोड़ खर्च करके अपना बनाया था। एप्पल कंपनी का निर्माण स्तर करीब 68,000 टन धागों का और पॉलिस्टर करीब 1.75 लाख टन तक का था जो भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में फैक्ट्री के रूप में विद्यमान था।

इसे भी पढ़ें..  Nita Ambani Happiness : नीता अम्बानी की ख़ुशी का नहीं है इस समय कोई भी ठिकाना, बाट रही है हर तरफ़ मिठाइयाँ ये है वजह

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस कंपनी को खरीदा है, तब से अब तक कंपनी में बढ़ोतरी देखने को मिला है। साथ ही साथ हाल में रिलायंस इंडस्ट्री के सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस पॉलिस्टर नामक कंपनी में एक और टेक्सटाइल कंपनी शुभलक्ष्मी पॉलिस्टर के कारोबार को भी खरीद लिया था। और ऐसे में कुल मिलाकर रिलायंस इस सेक्टर में बड़े स्तर पर कारोबार करने वाली हैं। जिसके चलते आने वाले समय में इस ट्रक में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल सकती है ।

वीडियो देखे

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani