लेटेस्ट तस्वीरों में Oops Moment का शिकार हुईं मौनी रॉय, कैमरे में पोज देते हुए हो गई गलती
खूबसूरत मौनी रॉय (Mouni roy) अपने तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा देती हैं।हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी पोस्ट शेयर की जिसमें एक्ट्रेस के ऊप्स मोमेन्ट कैमरे की कैद में आ गए।एक्ट्रेस एक बीच के पोल के पास खड़ी होकर पोज दे रहीं थीं । कई तस्वीरों में वो अपना दुपट्टा लहराते हुए भी नजर आईं। लेकिन इस बीच मौनी के काले रंग की ब्रा कैमरे में कैद हो गई।

एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की है उसने उन्होंने काले रंग का स्ट्रैप वाला वाला ट्यूब टॉप और उसके साथ काले रंग का लूज पजामा पहन रखा था। इसके साथ ही मौनी ने काले रंग का धारेदार दुपट्टा हाथ में रखा था। पर इसी दौरान एक्ट्रेस के काले रंग का ब्रा कैमरे में कैद हो गया।
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने जलवे से सोशल मीडिया पर आग लगा रहीं थीं पर इसी दौरान ट्यूब टॉप के नीचे एक्ट्रेस ने जो काले रंग का ब्रा पहन रखा था वो साफ साफ नजर आने लगा।
इससे पहले भी एक्ट्रेस ने बीच का वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपने ब्रा में जलवा बिखेर रही थी। तो कभी अपने दोस्तों को दिखा रही थी तो कभी ढलते सूरज को।
इस वीडियो को केप्शन में सोनट्स और सनसेट्स।’ यह वीडियो कहां का है इस बारे में तो मौनी ने नहीं बताया पर हाल ही में वे अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गोवा गई थीं। ऐसे में अंदाज़ लगाया जा सकता है की यह वीडियो गोवा का हो।