सुबह की खबरें : google पर की गई गलतियां आपको पहुंचा सकती है जेल,हनी मून पर गई कैट ने शेयर की मेहंदी की तस्वीर,दिल्ली में 4.6 वहीं राजस्थान में माइनस 1.1 डिग्री पहुंचा पारा।
1 google पर की गई गलतियां आपको पहुंचा सकती है जेल।
आकाश चोपड़ा की सलाह पर लखनऊ फ्रेंचाइजी दीगज्जों को करेगी टीम में शामिल ।
पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को आईपीएल 2022 से पहले शनिवार को नई लखनऊ फ्रेंचाइजी का मेंटोर नेयुक्त किया गया। बता दें गौतम गंभीर अपनी कप्तानी में केकेआर को 2 बार खिताब जीतवा चुके हैं। ऐसे में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कू एप पर तीन ऐसे नाम कि भविष्यवाणी कि है जिसे लखनऊ फ्रेंचाइजी चुन सकती है। आपको बता दें लखनऊ फ्रेंचाइजी को मेगा नीलामी से पहले 8 मौजूदा फ्रेंचाइजी ने जो नाम जारी किए हैं उन खिलाड़ियों में से सिर्फ तीन को चुनना है।

कड़कड़ाती ठंड में छत पर हाथ सेकते देखे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा
कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में कपिल आग के सामने बैठ आग सेकते नजर आ रहे हैं। उन्होंने केप्शन लिखा है पंजाब विंटर। इस तस्वीर में कपिल ने कैप और गर्म कपड़े पहन रखे हैं। उनकी इस तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग उन्हे गेम खेलने की तो कुछ बॉन फायर की सलाह भी से रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट ले पाएंगें अश्विन , खुद अश्विन ने बताया
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने एक रिकॉर्ड सेट किया है। उन्होंने सबसे ज्यादा 800 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में कुछ अनुभवी अनुमान लगा रहे हैं कि उनके इस रिकॉर्ड को अगर कोई तोड़ सकता है तो वो आर अश्विन(R Ashwin) हैं। खुद मुरलीधरन ने भी यह बात बताई है कि उनके रिकॉर्ड को सिर्फ अश्विन ही तोड़ सकते हैं। हालांकि इस पर अश्विन का कहना है कि वो इतने बड़े मुकाम पर अभी नहीं पहुंच सकती । वे अपने आप को इसलिए ही सौभाग्यशाली मानते हैं कि मुरलीधरन से उनकी बात होती है।

कोलकाता में नगर निगम चुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान
कोलकाता नगर निगम (Kolkata municipal corporation) के लिए कड़ी सुरक्षा और कोविड के प्रोटोकॉल के साथ चुनाव रविवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया है। यह चुनाव शाम 5 बजे तक चलेगा। निर्वाचन आयोग के सचिव नीलांजन शांडिल्य ने बताया कि कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
हनी मून पर गई कैट ने शेयर की मेहंदी की तस्वीर
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की फोटोज से पूरा सोशल मीडिया भरा पड़ा है। आपको बता दें कपल्स क्वालिटी टाइम स्पेंड करने किसी बीच एरिया पर गए हैं। इस बीच कैट ने समुंदर के किनारे की फोटो शेयर की । इस फोटो में उनके हाथों पर मेहंदी नजर आ रही है। केप्शन में कटरीना ने हार्ट वाली इमोजी डाली है। फैंस उनकी इस खूबसूरत फोटो की तारीफ करते नहीं थक रहे।

दिल्ली में 4.6 वहीं राजस्थान में माइनस 1.1 डिग्री पहुंचा पारा।
उत्तर पश्चिम के पहाड़ी इलाकों में बर्फीली हवा चलने की वजह से दिल्ली , पंजाब ,हरियाणा , उत्तरी राजस्थान का पारा नीचे आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह दिल्ली का तापमान 4.6 डिग्री न्यूनतम रिकॉर्ड किया गया है। यह इस मौसम का सबसे कम तापमान है। बता दें अगले दो दिनों में दिल्ली, राजस्थान के साथ ही साथ पंजाब , हरियाणा , उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है।

फिलीपींस में मचाई तूफान ने तबाही, 75 लोगों की गई जान
फिलीपींस में आईं तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। रविवार को जारी कि गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक इस तूफान में 75 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। भोजन और जरूरत के सामान पहुंचाने का काम जारी है। वहीं 3 लाख लोग तूफान कि वजह से अपने घर को छोड़ दूसरी जगह शेल्टर लिए हुए हैं।