Monalisa In Yellow Saree : पीली साड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बिखेरे हुस्न के जलवे, अदाओं पर टिक गईं फैंस की निगाहें

Click here to read in English 👈🏿

Monalisa Viral Photos : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा हर लुक में शानदार लगती हैं. सोशल मीडिया पर मोनालिसा का पीली साड़ी में तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

Monalisa Saree Photos
पीली साड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बिखेरे हुस्न के जलवे, अदाओं पर टिक गईं फैंस की निगाहें

हालिया तस्वीरों में मोनालिसा पिली साड़ी में नजर आ रही हैं. मोनालिसा का फोटो और रिल्स सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं.

मोनालिसा की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. उनकी रिल्स का फैंस वेट करते रहते हैं, जो आते ही वायरल भी हो जाती हैं.

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पीली साड़ी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. मोनालिसा तस्वीरें शेयर करते हुए लिखती हैं कि इस पीली साड़ी पर इतने सारे गाने मन में चल रहे हैं. वह अपने फैंस से पुछते हुए कैप्शन लिखती हैं कि आप मुझे अगली रील के लिए कोई गाना सुझाए सकते हैं.

मोनालिसा पीली साड़ी में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. वह अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन रिल्स बनाकर शेयर करती रहती हैं. यूजर्स उनकी रिल्स को काफी पसंद करते हैं.

इसे भी पढ़ें..  Bhojpuri Actress : जब पवन सिंह नशे में अक्षरा सिंह के साथ किए थे मारपीट फिर, अक्षरा ने उठायी ये कदम

फोटो में देख सकते है कि एक्ट्रेस अपनी अगली रील के एक शानदार लुक में दिख रही हैं. वह पीली साड़ी पहनी हैं. पीली साड़ी पर उनके दिमाग में बहुत सारे गाने आ रहे हैं, जिस पर वह रील बना सकती हैं.

मोनालिसा के दिमाग में बहुत सारे गाने आने से वह कंफ्यूज हो जाती हैं. इसलिए वह फैंस का हेल्प लेती हैं और लिखती हैं कि क्या आप मुझे मेरी अलगी रील के लिए कोई गाना सुझा सकते हैं.

टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से सीजन 10 से लोकप्रियता बटोरने वाली मोनालिसा अपनी हालिया तस्वीरों से जमकर तारीफें बटोर रही हैं.

मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. एक्ट्रेस का स्टेज नाम मोनालिसा हैं. यह एक भारतीय एक्ट्रेस हैं. मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की बहुत ही फेमस एक्ट्रेस हैं. ये अब तक 125 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

मोनालिसा भोजपुरी के अलावा हिंदी, बंगाली, ओडिया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. भोजपुरी की स्टार एक्ट्रेस मोनालिसा फिलहाल स्टार प्लस के शो नजर में डायन मोहना का किरदार निभा रही हैं.

इसे भी पढ़ें..  Pawan Singh – Monalisa Barish Romance Video : तेज बारिश में अपनी हॉट जवानी से Pawan Singh के होश उड़ाती दिखीं Monalisa

Source:- abpnews

वीडियो देखें 👇

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani