DC vs PBKS शर्मनाक हार के बाद भड़के मयंक अग्रवाल, अपनी टीम के इन खिलाड़ियों के बदले जवाबदेह
IPL 2022 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हरा दिया। प्लेऑफ की दौड़ को देखते हुए दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम था और दिल्ली ने मौके पर ही चौके लगा दिए। इस जीत के बाद पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में 17 रन की हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि उनकी टीम को पांचवें से 10वें ओवर तक काफी विकेट गंवाने पड़े। दिल्ली के 7 विकेट पर 159 रन बनाने के बाद पंजाब की पारी नौ विकेट पर 142 पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने पांचवें और 10वें ओवर के बीच 6 विकेट गंवा दिए।
मयंक ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, “हमने आज अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, टीम ने पांच से 10 ओवर के बीच काफी विकेट गंवाए और यही हमारी हार का कारण था।” हमें अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।
इस मौके पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने लगातार दो मैच जीतकर खुशी जाहिर की। पंत ने कहा, ‘हम इस सीजन में एक मैच जीत रहे हैं और एक हार रहे हैं। हम इसे बदलना चाहते थे और हम सफल हुए।