मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बीच आई खटास, दोनों एक-दूसरे से हुए अलग

बॉलीवुड की मुन्नी यानी मलाइका अरोड़ा अपने हॉट लुक की वजह से लोगों को काफी पसंद आती हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना कर रखा है पर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए मलाइका तरह तरह की फोटोज शेयर करती रहती हैं । मलाइका के फोटोज को फैंस बहुत पसंद करते हैं और प्यारे प्यारे कमेंट भी देते हैं। इन दिनों तो मलाइका और अर्जुन कपूर के अफेयर की खबरों से मार्केट गरम चल रहा है । ऐसे में उनके फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे । पर इस बीच दोनों के एक दूसरे से दूरी की खबर ने फैंस का दिल ही तोड़ दिया ।

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बीच आई खटास, दोनों एक-दूसरे से हुए अलग ! -  Newzmenia
malaika arora

दरअसल बात यह है कि लॉक डाउन की वजह से बेपटरी हुई बॉलीवुड इंडस्ट्री अब वापस से फूल स्पीड में चलने लगी है। ऐसे में एक्टर अर्जुन कपूर अपने काम में इतना व्यस्त हो गए हैं कि मलाइका को वक़्त ही नहीं दे पा रहे । इस बात से मलाइका अरोड़ा काफी गुस्से में हैं और वे अर्जुन से बात तक नहीं कर रहीं।
आपको बता दें एक्टर इन दिनों एक विलेन रिटर्न्स में नजर आने वाले हैं , उनके पास और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं तो ऐसे में उनके पास मलाइका के साथ घूमने फिरने का जरा भी वक़्त नहीं है।

हालांकि कुछ ही वक़्त पहले बॉलीवुड के ये कपल ने एक साथ काफी खूबसूरत टाइम स्पेंड किया था। दोनों ने एक साथ बहुत सी फोटोज भी क्लिक करवा कर फैंस के लिए शेयर कि थी । दीवाली के वक़्त मलाइका अर्जुन के साथ उनके फैमिली से मिलने भी गईं और कई सारी फोटोज शेयर की जिसे फैंस ने जमकर प्यार दिया । अब ऐसे में बॉलीवुड के ये प्यारे कपल प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस कैसे बनाते हैं , ये देखने वाली बात होगी।

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी