मनोरंजन

दो चोटी बनाए अपनी बहन को गोद लिए खिलखिलाकर हंस रही ये बच्ची आज है सुपरस्टार, पहचानने में उस्ताद हुए फेल

अपनी छोटी बहन के साथ हंसते-हंसते कैमरे के सामने पोज देने वाली ये लड़की आज बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में कर चुकी है काम, पहचानने में सभी फेल

tapsee pannu
tapsee pannu

कौन है दो चोटियों में दिखने वाली ये लड़की?

बॉलीवुड: बॉलीवुड सितारों की बचपन की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखना उनके फैंस को काफी पसंद आता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो देखकर उन्हें पहचानने का ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में इंटरनेट पर एक बार फिर एक सुपरस्टार हीरोइन की फोटो सामने आई है, जिसे लोग पहचानने की कोशिश करने लगे हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना किसी परेशानी के इस एक्ट्रेस को पहचान रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने हार मान लेने के बाद सिर पकड़ लिया है।

k8lp6se
tapsi pannu


फोटो में आप देख सकते हैं कि दो लटें बना चुकी एक बच्ची अपनी छोटी बहन को गोद में बिठा रही है. छोटी बहन को गोद में बैठाकर वह मुस्कुरा रही हैं और कैमरे को पोज दे रही हैं. क्या आपने इस एक्ट्रेस को पहचाना? अगर आप अब भी नहीं पहचान पाए तो बता दें कि दो चोटी बनाने वाली यह लड़की कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की सुपरस्टार तापसी पन्नू है। जी हाँ, इस फोटो में तापसी पन्नू अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ नजर आ रही हैं.

Taapsee Pannu breaks silence on I-T raids - The Hindu
tapsi pannu

तापसी पन्नू न केवल हिंदी फिल्मों में सक्रिय हैं, बल्कि वह दक्षिण फिल्म उद्योग की एक बड़ी अभिनेत्री भी हैं। बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो तापसी ने पिंक, चश्मे बद्दूर, जुड़वा 2, थप्पड़, बदला जैसी फिल्मों में काम किया है. तापसी अक्सर अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को हैरान करती हैं. तापसी पन्नू को हाल ही में ताहिर राज भसीन के साथ लूप लूप लपेटा में देखा गया था। शाबाश मिठू उनकी आने वाली फिल्म है।