Mahira Sharma Video : महिरा शर्मा ने लहंगा पहन झुम – झुम लगाए ठुमके, देख दिल दे बैठे लोग

Click here to read in English 👈

इन दिनों सोशल मीडिया पर माहिरा शर्मा का डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने हैवी लहंगा पहना हुआ है और अपने बालों को खोल रखा है और जोरदार ठुमके लगाते हुए देखी जा रही हैं. एक्ट्रेस के किलर एक्सप्रेशन को देखकर लोग बेसब्र हो रहे हैं और फैंस उनके इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. टेलीविजन जगत के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस से फेमस हुई माहिरा शर्मा सोशल मीडिया पर आए दिन कमाल करती हैं. शो के बाहर आने के बाद और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी. माहिरा शर्मा ने कई सारे म्यूजिक एल्बम्स में काम किया है. साथ ही वह अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं.

Mahira Sharma wore a lehenga and danced with jhumkas
महिरा शर्मा ने लहंगा पहन झुम-झुम लगाए ठुमक

 इसी कड़ी में एक्ट्रेस को रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म शमशेरा के ‘जी हजूर’ गाने पर डांस करते हुए देखा जा रहा है. अपने इस वीडियो को माहिरा शर्मा ने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में माहिरा शर्मा ग्रीन कलर का लहंगा पहने हुए हैं जो काफी हैवी है और अपने बालों में सॉफ्ट कर्ल बना रखे हैं ,जो उनकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रहा है. इस वीडियो पर कमेंट और लाइक की झड़ी लगी हुई है. माहिरा शर्मा का यह वीडियो सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर यह आग की तरह फैल रहा है. इसे अब तक 200000 से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. माहिरा शर्मा का डांस मूव्स को देख उनके बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा ने कमेंट कर लिखा है,’तिनक धिन धा।’

इसे भी पढ़ें..  Corona Virus News : कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! पिछले 7 दिन में बढ़े 78 फीसदी मामले, बढ़ रही है मौतों की संख्या

Mahira sharma ने लहंगा पहन झुम – झुम लगाए ठुमके

 एक यूजर ने  लिखा,’माशाअल्लाह आप बेहद हसीन हो।’ दूसरे ने लिखा,’मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी माहिरा शर्मा की खूबसूरती, मूव्स और स्टाइल की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि माहिरा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। साथ ही अपने बेहतरीन पोस्ट्स से फैंस को विजुअल ट्रीट देती नजर आती हैं। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani