Love Story : पड़ोसी से हुआ प्यार 62 साल की महिला को, फिर कर दिया ये…

मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह का एक मशहूर गजल है ‘ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखें केवल मन।’ बिलकुल इसी पर आधारित है आज की कहानी जहाँ पर 62 साल की उम्र में एक महिला को अपने ही पड़ोसी से प्यार हो गया है।

लव – क्राइम की खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

महिला का काल्पनिक नाम रेखा हैं। रेखा आज अपनी कहानी बताते हुए कहती है की मेरे पति की मृत्यु सालों पहले हो गयी थी। उस वक्त मेरी उम्र भी काफी कम थी लेकिन बच्चों की परविश को देखते हुए मैंने कभी सपने में भी दूसरी शादी के विषय में नहीं सोचा और अपनी पूरी जिंदगी च्चों की परविश में लगा दी। बकौल रेखा पति की मृत्यु केबाद मैंने सालो तक संबंध नहीं बनाया।

लेकिन हाल ही में मेरे मेरे पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की तरफ मैं आकर्षित होने लगी हूँ। उसे देखकर मेरे अंदर कुछ होता है। हालाँकि पड़ोसी होने के नाते हम दोनों में थोड़ी-बहुत बातें भी होने लगी है। उसे देखते ही मुझे एक अलग सी उत्सुकता होने लगती है और मेरा मन संबंध बनाने का करता है। लेकिन मुझे यह डर भी है कि मेरी इस भावना को मेरे घर वाले और पड़ोसी किस नजर से देखेंगे।

Love Story
पड़ोसी से हुआ प्यार 62 साल की महिला को

मुझे अहसास है कि क्या इस उम्र में इस तरह की भावनाएं रखनासमाज के दृश्टिकोण से गलत है। मैं एक दादी हूं, नानी हूं और भी न जाने कितने ही रिश्तों से बंधी हुई हूँ मैं अपनी इस जन्दगी से बहुत खुश हूं। लेकिन अपने पडोसी से बात करने का, करीब जाने का मोह हो गया है, हालाँकि अब तक अपने दिल की बात अपने पडोसी से नहीं बताई है। हालांकि, मुझे पूरा भरोसा है मेरे पडोसी से को भी मेरी भावनाओ का इल्म हो गया है, अब ऐसे में मुझे समझ नहीं आता है मैं क्या करूं।

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी