‘Devon Ke Dev Mahadev’ एक्टर Mohit Raina और अदिति शर्मा के घर आई नन्ही परी, सोशल मीडिया पर शेयर की पहली झलक

Mohit Raina Aditi Sharma Welcomes Baby Girl: ‘देवों के देव: महादेव’ के जरिए सबके दिलों को जीतने वाले मोहित रैना के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। मोहित रैना की पत्नी अदिति शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है, जिससे जुड़ी जानकारी खुद एक्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है।

मोहित रैना (Mohit Raina) ने बेटी की पहली झलक इंस्टाग्राम पर भी साझा की है और बताया है कि उनका परिवार दो से बढ़कर तीन हो गया है। इस खुशखबरी के लिए मोहित रैना को फैंस से लेकर सितारे तक, ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। देखते ही देखते ‘देवों के देव: महादेव’ एक्टर की फोटो भी खूब वायरल हो गई

मोहित रैना (Mohit Raina) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपनी बेटी के नन्हे-नन्हे हाथों को थामे दिखाई दिये। इस फोटो को शेयर करते हुए मोहित ने लिखा, “और कुछ इस तरह हम तीन हो गए। इस दुनिया में आपका स्वागत है बेबी गर्ल।”

मोहित रैना की इस पोस्ट पर फिल्म निर्माता सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने कमेंट कर बधाइयां दीं। उन्होंने पोस्ट परलिखा, “आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं।” टीवी एक्ट्रेस जसवीर कौर ने भी कमेंट कर मोहित रैना को बधाइयां दीं। एक्टर अमित टंडन ने लिखा, “बधाई हो भाई। बेटियां एक आशीर्वाद होती हैं

फैंस ने दी मोहित रैना को बधाइयां

मोहित रैना (Mohit Raina) की बेटी के जन्म से फैंस भी खुशी से झूम उठे। एक यूजर ने लिखा, “मेरे महादेव की बेटी आई है देवी।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “बधाई हो आपको सर, महादेव ने आपको आशीर्वाद दिया है।” बता दें कि मोहित ने अभी तक अपनी नन्ही बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है

Devon Ke Dev Mahadev
अदिति शर्मा के घर आई नन्ही परी

बता दें कि मोहित रैना और अदिति शर्मा बीते साल 1 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने हिमाचल की वादियों में फेरे लिये थे। कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि मोहित रैना और उनकी पत्नाी अदिति शर्मा के बीच अनबन चल रही है। हालांकि ये खबर बाद में पूरी तरह से अफवाह साबित हुई

Source:-bollywoodlife

इस तरह की खबरें और पढ़े 👇

Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा
Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा