देर रात जब अपने देवर के साथ पार्टी करने निकलीं मीरा राजपूत फिटिंग के कपड़े पहन कर, मिनटों में वायरल हो गए तस्वीरें
देवर के साथ मीरा की पार्टी : बॉलीवुड कॉरिडोर में देवर भाभीजी की क्यूट बॉन्डिंग की बात करें तो इसमें मीरा राजपूत और ईशान खट्टर का नाम जरूर लिया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आम लोगों की तरह न सिर्फ उन्हें अपने रिश्ते में ढेर सारा प्यार नजर आता है बल्कि दोनों एक-दूसरे के साथ स्टाइलिश अंदाज में पार्टी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं, बल्कि देवर की जोड़ी का एक ऐसा अवतार देखने को मिला, जब शाहिद की गैरमौजूदगी में ईशान अपनी भाभी मीरा के साथ पार्टी करने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने अप-टू-डेट लुक रखा।
फिटिंग जंप सूट में खूबसूरत दिखीं
दरअसल, ये पूरा किस्सा उस वक्त का है जब मीरा और ईशान मुंबई के मशहूर रेस्टोरेंट सोहो हाउस में डिनर करने पहुंचे थे. इस दौरान हमेशा की तरह मीरा ने अपने लिए एक स्टाइलिश आउटफिट चुना, जो उनकी सुडौल बॉडी को जबरदस्त तरीके से कंप्लीट कर रहा था.

बोल्डनेस के बिना ही लगाया तड़का
मीरा ने टैन ब्राउन कलर का जंप सूट पहना हुआ था, जिसका पैटर्न रैपिंग लुक में रखा गया था। आउटफिट का बेस मोनोटोन था, जिसमें वह बगल की लड़की का इम्प्रेशन क्रिएट करती नजर आ रही थीं। ऐसे कपड़ों में स्पॉट हुईं मीरा ना सिर्फ सुपर कूल लग रही थीं बल्कि वो बिना किसी बोल्डनेस के ग्लैमर से भी लबरेज नजर आईं.

आभूषण का भी रखा ख्याल
एन्क्लेट की लंबाई के सेट को सोने के झुमके के साथ जोड़ा गया था जो कि उसने एक अलेक्जेंडर मैक्वीन क्लच के साथ मैच किया था। वहीं उनके पैरों में न्यूड रंग के पंप देखे जा सकते हैं.

ईशान भी लग रहे स्मार्ट
ईशान की बात करें तो कैजुअल आउटिंग के लिए उन्होंने ग्रे टीज़ के साथ डार्क कलर की डेनिम जींस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के स्नीकर्स मैच किए थे।
