आर्यन खान केस पर बोले केआरके- 86 ग्राम ड्रग्स में उसी दिन छूट गई थीं भारती, ये तो हैरासमेंट है
शाहरुख खान के बेटे आर्यन की बेल की अर्जी बुधवार को एनडीपीएस कोर्ट ने खारिज कर दी है.आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को हिरासत में लिया था और अब भी जेल में हैं.इस पर लोगों के तरह-तरह के रिऐक्शंस दे रहे है.
कमाल आर खान, जिन्हें केआरके के नाम से भी जाना जाता है, आर्यन की जमानत खारिज होने पर नाराज हो गए थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आर्यन खान की जमानत खारिज कर दी गई और उन्हें साफ तौर पर प्रताड़ित किया गया। आखिर एक व्यक्ति जो ठीक नहीं हुआ है या जिसने ड्रग्स नहीं लिया है, वह 20 दिनों से अधिक समय तक जेल में कैसे रह सकता है? उसी दिन भारती सिंह को जमानत मिल गई थी। भारती के पास से 86 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया। आपका मतलब है, जैसे, दो अलग-अलग लोगों के लिए दो अलग-अलग कानून? ‘

बॉलीवुड की चुप्पी पर केआरके ने उठाए थे सवाल-
इससे पहले केआरके ने आर्यन खान के मामले पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाया था और दावा किया था कि आर्यन की जान को खतरा है। केआरके ने ट्वीट किया, ‘अगर बॉलीवुड एक परिवार है तो बॉलीवुड के सभी लोगों को आर्यन खान का साथ देना चाहिए था। लेकिन ऋतिक रोशन के अलावा कोई नहीं बोलता। अजय (देवगन), अक्की (अक्षय कुमार), वरुण (धवन), शाहिद (कपूर), जूही (चावला), जावेद अख्तर, फरहान (अख्तर), ट्विंकल (खन्ना), काजोल..सब चुप हैं। क्योंकि इस बॉलीवुड में ना दोस्त होता है ना दुश्मन। ‘