Khesari Lal Yadav Film Sangharsh 2 Trailer: आ गया खेसारी लाल यादव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘संघर्ष 2’ का ट्रेलर

भोजपुरी फिल्म जगत की मोस्ट अवेटेड फिल्म संघर्ष 2 के ट्रेलर की रिलीज हो चुका है। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया पर ‘संघर्ष 2‘ फिल्म के एक पोस्टर के माध्यम से बताया है कि भोजपुरिया दर्शक कई महीनों से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

Bhojpuri Dance के सभी वीडियो यहाँ देखिए 👈

मालूम हो कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने 25 अप्रैल को संघर्ष 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। अभी कुछ समय पहले ही फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया है। दर्शकों ने फिल्म के टीजर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। मालूम हो कि फिल्म में दर्शकों को भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।

खेसारी लाल यादव को एक्शन मोड में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मालूम हो कि संघर्ष 2 भोजपुरी के अलावा, तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर देखने से ही दर्शकों के इस बात का अंदाज हो गया है कि निर्माता रत्नाकर कुमार की ‘संघर्ष 2‘ एक मेगा बजट फिल्म है। 

Khesari Lal Yadav Film Sangharsh 2 Trailer
आ गया खेसारी लाल यादव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘संघर्ष 2’ का ट्रेलर

मालूम हो कि ‘संघर्ष 2‘ की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है। जबकि फिल्म को वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत करने वाली है। वहीं फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव के अपोजिट मेघाश्री दिखाई देंगी। 

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी