Katrina के Ex- Boyfriends ने शादी में दिए इतने महंगे गिफ्ट्स, रणबीर ने दिया करोड़ों का डायमंड सेट, तो सलमान ने दी ये चीज
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को शादी कर ली। पूरे सोशल मीडिया पे इनकी शादी की की बेहतरीन फोटोज छाई हुई है। शादी की साज सजावट, खान पान से लेकर लोग गेस्ट लिस्ट की भी चर्चे कर रहे हैं।
बता दें विक्की और कटरीना ने ये फैसला लिया था कि वे अपने पिछले रिश्ते में से किसी को भी आमंत्रित नहीं करेंगे। यही वजह थी कि कटरीना ने भाईजान सलमान खान और रणवीर कपूर को शादी का कार्ड नहीं दिया। वहीं विक्की कौशल ने भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी को इन्वाइट नहीं किया। अब शादी के बाद वे दोनों मिस्टर एंड मिसेज बन चुके हैं जिसके बाद बॉलीवुड के बड़े बड़े सेलेब्स ने उन्हे शादी का तोहफा भेजा है।

एक रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना के एक्स बॉयफ्रेंड और पहला प्यार रणवीर कपूर ने उन्हे शादी के तोहफे में हीरों का हार दिया है।जिसकी कीमत 2.7 करोड़ की बताई जा रही है। भाईजान ने भी कपल्स को एक रेंज रोवर गिफ्ट की है। जो की 3 करोड़ रुपए की है।वहीं कटरीना की बेस्ट फ्रेंड आलिया भट्ट ने भी उन्हे लाखों रुपए की परफ्यूम गिफ्ट की है ।
अनुष्का शर्मा ने अपनी जीरो फिल्म की को एक्ट्रेस कटरीना कैफ को हीरों कि बालियां गिफ्ट की है ,जिसकी कीमत 6.4 लाख रुपए की है। वहीं शाहरुख खान ने एक खूबसूरत पेंटिग भेज कपल्स को सरप्राइज कर दिया। पेंटिंग की कीमत 1.5 लाख रुपए की है।

जब सभी कपल्स को गिफ्ट दे ही रहे थे तो बॉलीवुड कि ग्रीक गॉड रितिक रौशन कैसे पीछे रहते । उन्होंने कपल्स को BMW G310R गिफ्ट की। जो की 3 लाख की है। तापसी पन्नू ने अपने फिल्म मनमर्जियान के को एक्टर विक्की कौशल को एक खूबसूरत प्लैटिनम ब्रेसलेट गिफ्ट किया। इसकी कीमत 1.4 लाख की है।
बात करें शादी की आउटफिट की तो कटरीना ने डिजाइनर sabyasachi मुखर्जी की रेड कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था। कैट ने ब्लू डायमंड रिंग टिफनी एंड कंपनी ब्रांड कि पहनी थीं जो सबको अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। इस रिंग की कीमत 7,40,708 रुपए हैं। जहां सेलेब्स उन्हे बहुत से तोहफे दे रहें है। वहीं कटरीना कैफ ने भी विक्की को जुहू में 15 करोड़ का अपार्टमेंट गिफ्ट किया है