शादी से पहले ही प्रे’ ग्नेंट हो गयी कटरीना ! इस वीडियो की वजह से उठ रही है यह बात
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबरें बॉलीवुड की दुनिया में छाई हुई है । उनकी शादी की तैयारी की लगातार खबरें आ रही है। इस बीच हाल ही में कटरीना को क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया। ऐसे में बातें हो रही है कि कटरीना पहले से ही प्रेगनेंट हैं। क्लीनिक से बाहर आते हुए कटरीना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। कटरीना ने पिंक टाईटस और काले रंग की टी शर्ट पहन रखा था । क्लीनिक से निकलते ही कैट सीधे अपनी गाड़ी में बैठ जाती हैं। यह वीडियो बॉलीवुड कि फैमस सेलेब मानव मंगलानी ने शेयर की । लोग वीडियो पर तरह तरह के रिएक्शंस से रहे हैं।

एक यूजर ने उनके उस वीडियो पर कहा शादी से पहले ही बच्चा वहीं दूसरे ने कमेंट किया की बहुत बुरा हुआ , अब सलमान का क्या होगा । वहीं किसी ने कैट और विक्की की शादी पर सवाल उठाते हुए कहा कि शादी हो भी रही है या नहीं । कैट की प्रेग्नेंसी की सच्चाई का तो पता नहीं पर विक्की और कैट की शादी तय हो गई है । 6,7 और 8 दिसंबर को उनकी शादी की रस्में रॉयल अंदाज़ में राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट, बरवारा में होगी ।
बात करें दोनों के वर्क फ्रंट की तो इन दिनों विक्की कई फिल्मों जैसे
‘तख्त’, ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘सैम बहादुर’ और ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में नजर आएंगे वहीं कैट सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान कट्टर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।