करीना कपूर की बीमारी में हो गयी ऐसी हालत ,करिश्मा कपूर ने सब से दुआ मांगने को कहा
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर कि हालत इन दिनों बहुत खराब है। उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ी हुई है। बता दें हाल ही में करण जौहर के घर एक पार्टी हुई थी जिस पार्टी में एक्ट्रेस ने शिरकत की थी । इसी दौरान करीना वायरल इंफेक्शन की गिरफ्त में आ गईं। करीना कपूर तबियत इतनी खराब हो गई है कि उन्हे होम क्वेयरंटाइन कर दिया गया है।

खबर मिल रही है कि करीना ने खुद के साथ ही साथ अपने बच्चों को भी आइसोलेट कर लिया है । वो किसी से मिल जुल नहीं रहीं हैं। एक्ट्रेस इस वजह से काफी डिप्रेस्ड हो गईं हैं क्यूंकि वो किसी से बात तक नहीं कर पा रहीं हैं।

वहीं करीना के बीमार होने के खबर के बाद से सब लोग उनके स्वास्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। फैंस उनकी इस बीमारी कि वजह से काफी परेशान हैं। करीना की बिगड़ी हालत देख उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने भी लोगों से अपील की है कि वो करीना के लिए दुआ करें। उन्होंने कहा कि करीना बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं और उन्हे दुआओं की जरूरत है।
बताते चलें करण जौहर के उस पार्टी के दौरान और भी कई स्टार्स संक्रमित हो गए थे और उन सब को भी होम क्वारेंटाईन में रखा गया है।