करीना कपूर की बीमारी में हो गयी ऐसी हालत ,करिश्मा कपूर ने सब से दुआ मांगने को कहा

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर कि हालत इन दिनों बहुत खराब है। उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ी हुई है। बता दें हाल ही में करण जौहर के घर एक पार्टी हुई थी जिस पार्टी में एक्ट्रेस ने शिरकत की थी । इसी दौरान करीना वायरल इंफेक्शन की गिरफ्त में आ गईं। करीना कपूर तबियत इतनी खराब हो गई है कि उन्हे होम क्वेयरंटाइन कर दिया गया है।

kareena kapoor

खबर मिल रही है कि करीना ने खुद के साथ ही साथ अपने बच्चों को भी आइसोलेट कर लिया है । वो किसी से मिल जुल नहीं रहीं हैं। एक्ट्रेस इस वजह से काफी डिप्रेस्ड हो गईं हैं क्यूंकि वो किसी से बात तक नहीं कर पा रहीं हैं।

karishma kapoor

वहीं करीना के बीमार होने के खबर के बाद से सब लोग उनके स्वास्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। फैंस उनकी इस बीमारी कि वजह से काफी परेशान हैं। करीना की बिगड़ी हालत देख उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने भी लोगों से अपील की है कि वो करीना के लिए दुआ करें। उन्होंने कहा कि करीना बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं और उन्हे दुआओं की जरूरत है।

बताते चलें करण जौहर के उस पार्टी के दौरान और भी कई स्टार्स संक्रमित हो गए थे और उन सब को भी होम क्वारेंटाईन में रखा गया है।

Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं
Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं