सास के सामने Kareena Kapoor ने पहन लिए ऐसे कपड़े, बालों से छिपाती नजर आईं Oops Moment..

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान(Kareena kapoor khan) अक्सर अपनी फ़ैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अपने लुक से वो फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका कभी भी नहीं छोड़ती। लेकिन एक बार करीना ने ऐसी ड्रेस पहनी जिसकी वजह से उन्हे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल ही रहा है जिसमें एक्ट्रेस अपनी ड्रेस की वजह से अनकंफर्टेबल नजर आ रही हैं।

बुक लॉन्च इवेंट में पहुंची थी करीना

एक्ट्रेस करीना कपूर सोहा अली खान(Soha Ali Khan) के बुक इवेंट में पहुंची थीं। इवेंट में करीना के साथ उनके पति सैफ अली खान भी पहुंचे थे। इस इवेंट में शर्मिला टैगोर, कुणाल खेमू ने भी शिरकत की थी। करीना ने इवेंट में रेड कलर की डीप नेक ड्रेस पहन रखी थी जिसमें वो बेहद ग्लैमरस लग रहीं थीं। हालांकि इस ड्रेस की वजह से करीना पूरे इवेंट में अपने ऊप्स मोमेन्ट छिपाते दिखीं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है की करीना कितनी अनकंफर्टेबल दिख रहीं हैं। बात करते हुए बार बार बेबो अपने ड्रेस के कट को बालों से छिपाती दिखीं । इवेंट के आखरी में जब पूरे परिवार के साथ फोटो खींचने की बारी आई तब करीना ने कैरीकेचर से अपने ड्रेस के कट को छिपा लिया।

Kareena Kapoor | Worst Wardrobe Malfunction | Embarassing | OOPS Moment |  In PUBLIC by IndiaFlix

बात करें एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की तो बहुत जल्द ही एक्ट्रेस आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा में जल्द ही नजर आएंगी। यह फिल्म हॉलीवुड मूवी ‘द फोरेस्ट गंप’ का हिंदी में रीमेक है। बताते चलें फिल्म लाल सिंह चड्डा का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। जल्द ही इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की उम्मीद है।

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी