12 करोड़ मांगने पर करीना की हुई “सीता” से छुट्टी, 32 करोड़ लेकर हिंदु बेटी कंगना बनी सबसे महंगी हीरोइन

कंगना रनौत फिल्म ‘थलाइवी’ के हिट होने के बाद फिल्म ‘द इन्कॉरनेशन : सीता’ को लेकर चर्चा में हैं। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि कंगना रनौत फिल्म में सीता का किरदार निभाने जा रही हैं। इस फिल्म को लेकर पहले करीना कपूर पर अफवाह फैल रही थी। बताया जा रहा था कि करीना ने फिल्म में सीता के रोल के लिए 12 करोड़ की मां की थी, जिसके बाद रोल कंगना को दे दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कंगना को इस फिल्म के लिए भारी-भरकम फीस दी जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना को फिल्म के लिए 32 करोड़ रुपये फीस दी जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो कंगना बॉलीवुड की सबसे महंगी और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन जाएंगी। बता दें, इस खबर पर कंगना और फिल्ममेकर्स का कोई बयान और कोई पुष्टि नहीं की गई है। इन खबरों को भी हवा-हवाई ही माना जा रहा है। वहीं, केआरके ने इस संदर्भ में एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें कंगना के फिल्म के लिए भारी भरकम फीस लेने की बात को गलत बताया जा रहा है। इससे पहले अफवाह थी कि फिल्म में करीना कपूर खान को सीता का रोल ऑफर किया गया था।

बताया जा रहा था कि फिल्म के लिए करीना ने 12 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन फिल्म के गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपने एक बयान में कहा था कि फिल्म में सीता के किरदार के लिए कभी भी करीना कपूर से कोई बात नहीं की गई। वहीं, मनोज ने कहा था कि सीता के किरदार के लिए उनकी पहली पसंद कंगना रनौत ही रही हैं। मनोज ने कहा कि उन्हें कंगना के अभिनय में दम लगता है और वह सीता के किरदार के लिए उनकी फिल्म में फिट बैठती हैं।

बता दें, फिल्म ‘द-इन्कॉरनेशन-सीता’ को अलौकिक देसाई डायरेक्ट करने जा रहे हैं। फिल्म को फिल्म ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखा है। बता दें कि जबसे कंगना रनौत के द्वारा सीता का रोल किए जाने की खबर की पुष्टि हुई है तब से उनके समर्थकों में काफी ज्यादा खुशी है. लोग यह भी कह रहे हैं कि एक सच्ची हिंदू शेरनी सीता माता का रोल निभाने जा रही है..

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी