कपिराज भी मोबाइल में मस्त, स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का VIDEO देखने के बाद लोगों ने कहा- ये हमारे ही पूर्वज
वायरल वीडियो में बंदर स्मार्टफोन की स्क्रीन को देख रहा है और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर स्क्रॉल कर रहा है। ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि इस क्लिप को पिछले साल शेयर किया गया था।

लेकिन अब यह मामला फिर सामने आया है. यूजर्स ने जब इस वीडियो को इंटरनेट पर देखा तो लोग वीडियो देखने लगे। क्लिप को 177000 से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 4100 लाइक्स मिले हैं।
Craze Of Social Media🤦♀️🤦♀️ pic.twitter.com/UiLboQLD32
— Queen Of Himachal (@himachal_queen) July 10, 2022
वीडियो को अच्छा कैप्शन दिया गया है, कैप्शन में लिखा है, ये है सोशल मीडिया का क्रेज। इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वहीं कुछ यूजर्स ने वीडियो को क्यूट बताया। तो एक अन्य यूजर ने कहा कि बंदरों को भी स्मार्टफोन की लत है।
Facebook Comments Box