मनोरंजन

कपिल को भारी पड़ गया शत्रुघ्न सिन्हा के उपर मजाक करना, सोनाक्षी ने जड़ दिया घुसा

टीवी जगत का सबसे पसंद किया जाने वाला लोकप्रिय और अकसर ही चर्चाओं में बना रहने वाला कॉमेडी शो द कपिल शर्मा हर बार किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ ही जाता है। इस शो की सबसे खास बात यह है कि शो के हर एपिसोड में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता-अभिनेत्री अपनी उपस्थिति दर्ज करते रहते हैं अपने फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में।

वैसे द कपिल शर्मा शो की लोकप्रियता सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है, शो ने खूब नाम कमाया है। द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा वैसे तो कॉमेडी किंग कहलाते है । कपिल अपनी बातों से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं । कपिल अपने इस शो के जरिए कई सालों से लोगों को हंसाते आ रहे हैं। कपिल शर्मा के शो में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अक्सर शिरकत करते रहते हैं और कपिल सब के साथ हंसी मजाक करते रहते हैं।

इसी बीच द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी शिरकत की। इस शो में सोनाक्षी बतौर गेस्ट के रुप में आई हैं, अभी तक यह एपिसोड टेलीकास्ट नहीं हुआ है। फ़िलहाल अभी इस एपिसोड की एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है ।

कपिल को भारी पड़ गया शत्रुघ्न सिन्हा के उपर मजाक करना, सोनाक्षी ने जड़ दिया  घुसा - Movie Review Preview
kapil sharma

मालूम हो की सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर इस प्रोमो वीडियो को पोस्ट किया है। साथ में कपिल शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट किया हैं । इस वीडियो में कपिल सोनाक्षी के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आते हैं । फैंस कपिल का यह अंदाज देखकर हंसी से लोटपोट हो जाते हैं। इस वीडियो में कपिल शर्मा सोनाक्षी सिन्हा से मजाक करते है लेकिन कपिल का यह मजाक उनको भारी पड़ गया।

इस प्रोमो वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा अपनी अपकमिंग गाने मिल माहिया पर डांस कर रही हैं, उसी बीच कपिल शर्मा वहां पहुंच जाते हैं और सोनाक्षी सिन्हा से मजाकिये अंदाज में कहते हैं कि मिलने आते हैं तो आपके पिताजी कहते हैं खामोश.

kapil sharma show

इस पर सोनाक्षी सिन्हा उन्हें घूर घूर कर देखने लगती है और कपिल शर्मा के मुंह पर एक जोरदार घुसा दे मारती है। उसके बाद यह वीडियो समाप्त हो जाता है।और अब यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मेरा पहला रील।सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला यह शो शुरू से ही टीवी का सबसे लोकप्रिय शो माना जाता है। टीआरपी के मामले में भी इस वक्त यह शो सबसे आगे निकल चुका है।