जियो का सबसे तगड़ा 231 रुपये का प्लान, 11 महीने जितनी मर्जी करें बातें, नहीं कटेगा फोन, SMS और डेटा भी मुफ्त

Reliance Jio Annual Plan: रिलायंस जियो अपनी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सालाना प्लान लेकर आता रहता है। जियो का लंबी वैलिडिटी के प्लान में एक 2545 रुपये का प्लान है जिसमें 336 दिनों यानी करीब 11 महीने 6 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल, डेटा प्लान और मुफ्त मैसेज की सर्विस भी मिलती है। अगर आप भी लंबे समय का सस्ता प्लान तलाश रहे हैं तो जियो आपको अच्छा प्लान ऑफर कर रही है।

रिलायंस जिया का 2545 रुपये का प्लान (Reliance Jio Rupees 2545 Plan)

ये प्लान जियो के सालाना प्लान की गिनती में आता है। Jio के 2545 रुपये वाले प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। यानी, आपको इस प्लान में कुल मिलाकर 504GB डेटा मिलता है। अगर कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में जियो के ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं। अगर इस प्लान के अन्य फायदों की बात की जाए तो प्लान में आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud समेत Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें..  Mukesh Ambani : क्या खत्म हो जाएगी मुकेश अंबानी की बादशाहत? ये शख्स बन सकता है एशिया का सबसे अमीर 
Reliance Jio Annual Plan
जियो का सबसे तगड़ा 231 रुपये का प्लान

जियो के 2545 वाले प्लान का मंथली खर्च

जियो के 2,545 रुपये के प्लान का मथंली यानी हर महीने का खर्च देखे तो इस प्लान का आपके हर महीने का खर्च करीब 231 रुपये आएगा। ग्राहकों को 231 रुपये मंथली खर्च में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सर्विस 11 महीने 6 दिन तक मिलेगी। यानी, आप जिनती मर्जी बातें कर सकते हैं और आपको फोन कभी भी नहीं कटेगा।

जियो के 2,524 रुपये के प्लान में रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलते हैं। साथ ही jio ऐप्स का फ्री एक्सेस मिल रहा है। जो भी लोग लंबे समय तक अपनी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं, उनके लिए ये प्लान बेस्ट प्लान रहने वाला है। ये प्लान एक बार रिचार्ज कराने पर आपको महंगा या बजट से बाहर लग सकता है लेकिन अगर इसके फायदों की बात की जाए तो ये पैसा वसूल प्लान है। ये आपके मंथली रिचार्ज प्लान की तुलना में काफी किफायती है।

इसे भी पढ़ें..  Jio Fibre Backup Plan : IPL से पहले जियो ने लॉन्च किया सस्ता बैक-अप प्लान, 198 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Source : stbexam

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani