‘जीजाजी छत पर कोई है’ फेम हिबा नवाब को पसंद है OTT प्लेटफॉर्म, बोल्ड सीन देने को लेकर एक्ट्रेस ने कह दी ये बड़ी बात
‘जीजाजी छत पर कोई है’ फेम हिबा नवाब को पसंद है OTT प्लेटफॉर्म, बोल्ड सीन देने को लेकर एक्ट्रेस ने कह दी ये बड़ी बात. हिबा पहली बार अपने करियर में डबल रोल निभाने जा रही हैं.

अपने इस नए चैलेंज को लेकर हिबा काफी एक्ससिटेड हैं. एक्ट्रेस हिबा नवाब पहले भी कई टीवी शो का हिस्सा रही है. टीवी एक्ट्रेस हिबा नवाब, जिनको फैंस ने आखिरी बार जीजाजी छत पर हैं में देखा था.
जीजाजी छत पर कोई है फेम Hiba Nawab को पसंद है OTT प्लेटफॉर्म
अब जल्द ही सीजन 2 जीजाजी छत पर कोई हैं के साथ एक्ट्रेस वापसी करने वाली हैं. हिबा पहली बार अपने करियर में डबल रोल निभाने जा रही हैं.