गरीब बच्ची की मदद करने के लिए जाह्नवी कपूर ने किया ऐसा काम, दंग रह गए थे सभी

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जाह्नवी कपूर(jahanvi kapoor) का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस गरीब बच्चों की मदद करते नजर आतीं हैं। वो एक बच्ची को पहचान लेती हैं और बच्ची उनसे मदद मांगने लगती है। इसके बाद एक्ट्रेस ने को किया वो तारीफ के काबिल है।

Janhvi Kapoor borrows money from driver to help street kids see video | गरीब  बच्ची की मदद करने के लिए जाह्नवी कपूर ने किया था ऐसा काम, दंग रह गए थे सभी
jahanvi kapoor

रोड पर जाह्नवी(jahnvi) मिली बच्चे से

बता दें जाह्नवी रोड पर वॉक कर रहीं थीं। वॉक करके जैसे ही वे अपनी कार के पास आईं उनकी मुलाकात एक बच्ची से हुई। बच्ची एक्ट्रेस को देख उनके पास आकर कहने लगी कि लास्ट टाइम दिया था दीदी । बच्ची की इस प्यारी सी आवाज़ सुनकर जाह्नवी के चेहरे पे मुस्कुराहट आ गई और वो कार में जाकर बैठ गईं।

कष्म कश में पड़ गई जाह्नवी

जाह्नवी के पास कैश नहीं था पर वो उस बच्ची की मदद करना चाहतीं थीं । जाह्नवी कार में बैठते ही अपने कार के पीछे रखे बैग को उठाया और उसमे कैश ढूंडने लगीं । पर उन्हे ऐसे कैश ढूंढता देखकर उनके ड्राइवर ने कुछ कहा और अपने पर्स से जाह्नवी को पैसे दिए तब जाकर एक्ट्रेस ने बच्ची को बुलाकर उसे पैसे दिए ।
उनकी इस दरियादिली की हर जगह तारीफ हो रही है।

जाह्नवी ने इससे पहले भी एक बार बच्ची कि मदद की थी। वीडियो में बच्ची खुद कहती हैं की दीदी आपने पहले मदद कि थी , जिससे साफ पता चलता है कि एक्ट्रेस उस बच्ची की एक बार मदद कर चुकी हैं ऐसे में जब वो बच्ची को दुबारा देखती हैं तो खुद को रोक नहीं पाती और उस मासूम बच्ची की मदद करती हैं।

Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में
Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में