Jai Shri Krishna के नन्हे कन्हैया अब हो गए हैं बड़े, लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस की आंखें रह गईं खुली की खुली- बोले यकीन ही नहीं हो रहा
जय श्री कृष्णा सीरियल में छोटे बाल गोपाल का किरदार निभाने वाली धृति अब बड़ी हो गई हैं। उनकी ताजा तस्वीर को देखकर प्रशंसकों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये वही कन्हैया हैं.

मुंबई: जय श्री कृष्णा सीरियल ने सबके दिलों में जगह बना ली थी. ऐसा लगा मानो इस सीरियल को देखे बिना दिन अधूरा है। वहीं इस सीरियल के नन्हे कन्हैया टीवी की दुनिया में छा गए थे. नन्हे गोपाल की आवाज, हाव-भाव और अंदाज को देखकर लोग इस बाल कलाकार की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. वहीं बता दें कि यह नन्हा गोपाल कोई लड़का नहीं बल्कि एक लड़की थी। जी हां, जय श्री कृष्णा में धृति भाटिया ने नन्हे कन्हैया का रोल प्ले किया था। वहीं धृति भाटिया काफी बड़ी हो गई हैं. तो आइए देखते हैं कैसी दिखती है आज की धृति।
Jai Shri Krishna के नन्हे कन्हैया अब हो गए हैं बड़े pic.twitter.com/2gc1rL8GDa
— The Bharatnama (@thebharatnama) March 4, 2022
बदल गया है पूरा तस्वीर
धृति भाटिया की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में धृति को पहचानना भी मुश्किल है कि वह वही धृति हैं जिन्होंने नन्हे कन्हैया का किरदार निभाया था. वहीं तस्वीरों को देखकर फैंस भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, यकीन नहीं हो रहा था कि आप वही नन्हे कन्हैया थे. तो वहीं दूसरी तरफ उनके काम की काफी तारीफ हुई। आपको बता दें कि धृति भाटिया को डांसिंग के साथ-साथ एक्टिंग का भी काफी शौक है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नहीं बल्कि कई डांस वीडियो मौजूद हैं.
धृति ने बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है
काम की बात करें तो ‘जय श्री कृष्णा’ के बाद धृति ‘डोंट वरी चाचू’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में नजर आ चुकी हैं। अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में बात करते हुए, वह एक कोरियोग्राफर बनना चाहती हैं।