जाह्नवी कपूर ने मिनी ड्रेस में BFF Orry संग की पार्टी, बहन खुशी ने भी की मस्ती, क्यूट अनन्या ने लूट ली महफिल

सेलिब्रिटी किड्स के फेवरेट बन चुके ओरहान अवत्रमणि (Orhan Awatramani) एक पार्टी एनिमल हैं और ये उनके सोशल मीडिया अकाउंट से साफ जाहिर होता है. ओरहान उर्फ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिनमें उन्हें सेलिब्रिटी किड्स के साथ एंजॉय करते देखा जा सकता है और एक बार फिर उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी फीड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

Janhvi Kapoor ने मिनी ड्रेस में BFF Orry संग की पार्टी

Janhvi Kapoor ने मिनी ड्रेस में BFF Orry संग की पार्टी
Janhvi Kapoor ने मिनी ड्रेस में BFF Orry संग की पार्टी
By Ritesh Raj

मुंबईः श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी अदाकारी से तो चर्चा में रहती ही हैं, अपनी पार्टी और ग्लैमरस लुक्स को लेकर भी खूब मशहूर हैं. इसके अलावा भी एक वजह है, जिसे लेकर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Photos) सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि वो वजह क्या है, तो आपको बता दें वो वजह है ओरहान अवत्रमणि यानी ओरी से उनकी दोस्ती. ओरी के साथ पार्टी करते हुए अक्सर जाह्नवी (Janhvi Kapoor Orry Party) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इस बीच, उनकी कुछ और तस्वीरें चर्चा में हैं, जिसमें उन्हें ओरी, बहन खुशी कपूर, सुहाना खान और अनन्या पांडे के साथ पार्टी करते देखा जा सकता है.

Jahnavi Kapoor partyed with BFF Orry in a mini dress, sister Khushi also had fun, cute Ananya robbed the party
जाह्नवी कपूर ने मिनी ड्रेस में BFF Orry संग की पार्टी, बहन खुशी ने भी की मस्ती, क्यूट अनन्या ने लूट ली महफिल

तस्वीरों में जाह्नवी कपूर व्हाइट मिनी ड्रेस में ओरी और अपनी बहन खुशी के साथ पोज देती दिख रही हैं. खास बात तो ये है कि जाह्नवी-खुशी के साथ अजय देवगन की लाडली बेटी न्यासा भी इस पार्टी में शामिल हुई थीं. लेकिन, इन तस्वीरों में जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है,

वह हैं क्यूट अनन्या पांडे की. इस दौरान सभी व्हाइट आउटफिट्स में ट्विनिंग करते दिखे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैंओरहान अवत्रमणि अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिनमें उन्हें सेलिब्रिटी किड्स के साथ पोज देते देखा जा सकता है.ओरहान अवत्रमणि की इस पार्टी में और भी कई सेलिब्रिटी पहुंचे थे, जिनमें सिंगर कनिका कपूर से लेकर और वेदांत महाजन भी शामिल हैं.

Source:- News18

Janhvi Kapoor ने मिनी ड्रेस में BFF Orry संग की पार्टी
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani