हमेशा नकाब में रहने वाली इरफ़ान पठान की बीवी पहली बार सामने आयी तस्वीरें ,बेमिसाल खूबसूरती की मल्लिका हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे शानदार और हरफनमौला खिलाड़ी इरफ़ान पठान एक अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज रहे हैं यानि कि ऑलराऊंडर।आज भी इरफान पठान के फैंस उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को याद करते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग आज भी उतनी है जितनी पहले हुआ करती थी उनके खेल प्रदर्शन से उनके फैंस तब काफी प्रभावित थे।

इरफ़ान ने अपने अच्छे प्रदर्शन से इंडियन क्रिकेट टीम में अपना नाम काफी कमाया है। वही इरफ़ान की पत्नी सफा बेग कि बात करें तो अब तक फैंस ने उनकी पत्नी कि तस्वीर में भी नहीं देखी हैं। अकसर ही सफ़ा हिजाब में ही रहती हैं पर सफ़ा को फोटो खिंचवाने का बड़ा शौक हैं।वही सफ़ा बला की खूबसूरत है अब जबसे उनकी तस्वीरें सामने आई हैं उसको देखने के बाद हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल हो गया है।

मालूम हो कि इरफ़ान पठान की पत्नी खुद को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखती है उन्हें लाइम लाइट में रहना उन्हें पसंद नहीं है उनके बारे में लोगों को बहुत ही कम जानकारी है। इरफ़ान की पत्नी को किसी ने आज तक नहीं देखा है क्योंकि जब भी उनकी तस्वीरें मीडिया के द्वारा सामने आई उसमें उन्होंने हिजाब पहन रखा है। इसके अलावा उनकी बीवी कैमरे से भी दूरी बनाए रखती हैं। उन्हें इवेंट्स पार्टी में भी कम ही देखा जाता है।

बता दें कि इरफ़ान की पत्नी सफा बेग सऊदी की एक मशहूर मॉडल रही हैं। वैसे वह हैदराबाद की रहने वाली हैं।हैदराबाद में रहते हुए उनका परिवार सऊदी मे शिफ्ट हो गया था।इसी कारण उनकी पढ़ाई लिखाई भी वहीं पर हुई सफा की सुंदरता का अंदाजा उनकी तस्वीरें देखकर लगाया जा सकता है उनके स्टाइल के कारण उन्होंने अपनी किस्मत मॉडलिंग मे आज़माई थी।

लेकिन जब इरफान पठान से उनका निकाह हुआ तो उन्होंने मॉडलिंग को हमेशा के लिए छोड़ दिया था अब सफा हाउसवाइफ है लेकिन अपने परिवार को कैसे खुश रखना है वह बहुत अच्छी से जानती हैं।आपको बता दें सफा की सुंदरता किसी एक्टर्स से कम नहीं वह बॉलीवुड का हिस्सा तो नहीं अगर होती तो वह किसी एक्ट्रेस से कम ना होती।