Indian Railways : शुरू हुई रेलवे की धांसू सर्व‍िस, लंबी लाइन से म‍िलेगा छुटकारा और झटपट म‍िलेगा ट‍िकट

Indian Railways : आपने भी यद‍ि घंटों तक लंबी लाइन में लगर रेलवे व‍िंडो से ट‍िकट ल‍िया है तो अब आपको इससे राहत म‍िल गई है. रेलवे ने यात्र‍ियों के ल‍िए नया ट‍िकट‍िंंग सुव‍िधा शुरू की है. आप भी अक्‍सर ट्रेन से सफर करते होंगे. तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. रेलवे की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए ट‍िकट‍िंग की नई सुव‍िधा शुरू किया गया है. इससे यात्र‍ियों को लंबी-लंबी लाइन में लगकर ट‍िकट लेने से अब जल्द है छुटकारा म‍िलेगा. नई नियम के तहत ऑटोमेट‍िक ट‍िकट वेंड‍िंग मशीन से म‍िलने वाली सुव‍िधाओं के ल‍िए आप ड‍िज‍िटल ट्रांजेक्‍शन से भी पैसा पेड कर सकेंगे.

Indian Railways
शुरू हुई रेलवे की धांसू सर्व‍िस

ड‍िज‍िटल मोड में पेमेंट करने की गुजारिश

इसके तहत आप ATVM से ट‍िकट, प्‍लेटफॉर्म ट‍िकट और मंथली पास लेने के ल‍िए भी ड‍िजीटल मोड में पे कर सकते हैं. कई रेलवे स्‍टेशनों पर लगाए गए ATVM और UPI और क्‍यूआर कोड की भी व्‍यवस्‍था की गई है. आप इसके जर‍िये एटीवीएम स्‍मार्ट कार्ड को भी र‍िचार्ज करवा सकते हैं. रेलवे की तरफ से इस सुव‍िधा को शुरू करने के मौके पर यात्र‍ियों से गुजारिश की क‍ि ज्‍यादा से ज्‍यादा ड‍िजीटल मोड में पे करें और लंबी लाइन से भी जल्द से छुटकारा पाए.

इसे भी पढ़ें..  Train Tenders Policy : ट्रेन में मिलने वाली सेवाओं में नहीं होगी लापरवाही! रेलवे बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट :-

घंटों लाइन में लगने से म‍िलेगा छुटकारा

रेलवे की तरफ से ATVM की सुव‍िधा ऐसे स्‍टेशनों पर शुरू की जा रही है, जहां पर ज्‍यादा यात्र‍ियों की अधिक भीड़भाड़ रहती है. ऐसे स्‍टेशनों को पर अक्‍सर रेलवे बोर्ड को यात्र‍ियों की ओर से घंटों लाइन में लगकर ट‍िकट लेने की श‍िकायत हमेसा म‍िली थी. कई बार लंबी-लंबी लाइन लगने से यात्र‍ियों की ट्रेन का छूटने के भी मामले सामने आए हैं.

कैसे काम करेगा यह स‍िस्‍टम

इस सुव‍िधा के मे आपको Paytm, Phonepay, फ्रीचार्ज और UPI बेस्ड मोबाइल एप से कोड स्कैन करके पेमेंट करना होगा. QR कोड आपको मशीन पर फ्लैश होता नजर भी आएगा, जिसके बाद इसे आपको स्कैन करना होगा. इसे स्‍कैन से करने और पेमेंट करने के बाद आपको अपने आप ही ट‍िकट मि‍ल जाएगा. रेलवे की तरफ से डिजिटल पेमेंट की सुव‍िधा को बढ़ावा देने के लिए आपको क्यूआर कोड से टिकट खरीदने की फैसेल‍िटी शुरू की गई है.

इसे भी पढ़ें..  Train Tenders Policy : ट्रेन में मिलने वाली सेवाओं में नहीं होगी लापरवाही! रेलवे बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani