IND vs AUS today match : टीम इंडिया की हार के गुनहगार बने ये 5 खिलाड़ी, दूसरे वनडे मैच में बुरी तरह रहे फ्लॉप
IND vs AUS 2nd ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को एक बड़ी हार का सामना करना बड़ा. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 117 रन पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी हार के बड़े गुनहगार बने.

टीम इंडिया के युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) लगातार दूसरे मैच में भी फ्लॉप रहे. विशाखापट्टनम में शुभमन गिल (Shubman Gill) से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन वह 2 गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (
) एक बार फिर अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. पहले वनडे की तरह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दूसरे वनडे में भी 0 रन पर डब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए.

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस मैच में बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी फ्लॉप रहे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंदों पर सिर्फ 1 रन ही बनाया. वहीं, बतौर गेंदबाज उन्होंने 1 ओवर में ही 18 रन खर्च कर दिए.

पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इस मैंच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 12.33 की इकॉनमी से 37 रन खर्च किए. इस दौरान वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ सके. उन्होंने इस मैच में 39 गेंदों पर 16 रन की पारी ही खेली. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरों रहे थे. लेकिन इस मैच में वह अपना खेल नहीं दोहरा सके.

source : zee news
see more news