Imlie Spoiler 30 March : इमली की तलाश में दर-दर भटेगा अथर्व, धैर्य को सामने देखते ही सिखाएगा सबक

स्टार प्लस के हिट टीवी शो ‘इमली ‘ में धैर्य ने इमली को किडनैप कर लिया है, साथ ही धैर्य पर एक मर्डर का भी आरोप है। मालूम हो कि मशहूर सीरियल इमली ‘ कि कहानी अब लीप लेकर दूसरी जनरेशन पर पहुंच गई है और इस के साथ कहानी में रोज एक नया ड्रामा देखने के लिए दर्शकों को मिल रहा है।

टीवी सीरियल की खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

मेघा चक्रवर्ती (Megha Chakraborty) और करण वोहरा (Karan Vohra) स्टारर इस सीरियल के बीते एपिसोड में  दर्शकों ने देखा था कि धैर्य पर खून का आरोप है और इसी वजह से वह इमली को किडनैप करके ले जाता है। यह सब वह अथर्व और पुलिसवालों की आंखों के सामने करता है, जिस अथर्व का पारा हाई है। 

अब आने वाले एपिसोड में धैर्य और अथर्व का आमना-सामना होगा। दरअसल इमली के किडनैप होने के बाद अथर्व चैन से बैठ नहीं पाता और वह उसे जंगल में ढूंढने लगता है। इस दौरान वह एक दो बार इमली और धैर्य के करीब पहुंच भी जाता है लेकिन वह अपनी पत्नी को बचा नहीं पाता।

दूसरी तरफ धैर्य इमली को लेकर पूरे दिन भटकाता रहता है और फिर वह उसे जंगल के रास्ते ही एक खाली सुनसान जगह पर ले जाता है। जहां रात में इमली बेहोश को जाती है और धैर्य रातभर जागकर उसका ध्यान रखता है। वह उसके पैर पर लगी चोट के लिए लेप भी तैयार करता है। 

वहीं, अगले दिन जैसे ही इमली को होश आता है तो वह वहां से भागने की कोशिश करती है लेकिन धैर्य ऐसा होने नहीं देता। दूसरी तरफ अथर्व भी उसी जगह पर पहुंच जाता है, जहां धैर्य इमली को रखता है।सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि धैर्य को देखकर अथर्व का गुस्सा फट पड़ेगा और वह उसे मारने लगेगा।

Imlie Spoiler 30 March
इमली की तलाश में दर-दर भटेगा अथर्व

इस दौरान दोनों ही एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगाएंगे। तब दोनों के बीच इमली इमली और उन्हें समझाएगी कि आप दोनों ने ही कोई खून नहीं किया है। वो मर्डर किसी तीसरे ने ही किया है। यह सुनकर दोनों हैरान रह जाएंगे।

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी