‘अगर कहीं ढका होता है तो ये लोग खोल देते हैं’ सारा अली खान ने स्कर्ट हटाकर दिखाया हुश्न

हिंदी सिनेमा की उभरती हुई एक्ट्रेस सारा अली खान लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सारा ने अपने शॉर्ट फिल्मी करियर में एक बड़ी पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर उनके जबरदस्त प्रशंसक हैं। अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं.

sara ali khan
sara ali khan

हॉट और बोल्ड अवतार की वजह से सुर्खियों में हैं सारा अली खान

अक्सर सोशल मीडिया पर सारा अचानक ही अपनी हरकतों से सुर्खियां बटोर लेती हैं. एक बार फिर से उनकी खूबसूरती का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में सारा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें उनका हॉट और बोल्ड अवतार नजर आ रहा है. कोई इस हरकत पर अपनी जान छिड़क रहा है तो कोई इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहा है।

Sara Ali Khan

फिलहाल सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पेपरज़ी से तस्वीरें क्लिक करते हुए और अपने पैरों को दिखाते हुए जानबूझकर अपनी स्कर्ट हटाती हुई देखी जा सकती हैं। इस दौरान सारा फोटोग्राफर्स से बात भी कर रही हैं. हाई स्लिट रेड स्कर्ट में सारा का ये अंदाज देख कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें सच बता रहे हैं.

'अगर कहीं ढका होता है तो ये लोग खोल देते हैं' सारा अली खान ने स्कर्ट हटाकर दिखाया हुश्न
sara ali khan

लोग कर रहे अभिनेत्री को ट्रोल
फोटोग्राफर्स सारा से कह रहे हैं कि आओ, आओ वीडियो ले रहे हैं. इस पर सारा हंसने लगती हैं और स्कर्ट उतारकर पैर से तस्वीरें लेने के लिए पोज देने लगती हैं. आगे एक फोटोग्राफर उन्हें बोलता है कि, आजकल सारा की शायरी सुनने को नहीं मिल रही है. इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती दिख रही हैं कि, समझ नहीं आ रहा? मैं खाना बनाती हूं और सारी मुस्कान देते हुए आगे बढ़ती हूं।

'अगर कहीं ढका होता है तो ये लोग खोल देते हैं' सारा अली खान ने स्कर्ट हटाकर दिखाया हुश्न
sara ali khan

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि पैर स्टंट करने से सारा मजा खराब हो गया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, आखिर में स्कर्ट के साथ क्या करना जरूरी नहीं था. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, अगर इसे कवर किया गया है, तो ये लोग इसे खोलते हैं। वहीं, सारा के बचाव में कई लोग भी आए।

Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में
Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में