मैं सैफ का सिर फोड़ना चाहती थी- इंटरव्यू में बोल पड़ी थीं अमृता सिंह, एक्स-पति के सामने ही बताई थी वजह
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह ने अपनी लाजवाब एक्टिंग और अपने अंदाज से बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाई है। साल 1991 में अमृता और एक्टर सैफ अली खान की शादी हुई थी। लेकिन उनका रिश्ता टिक नहीं पाया और वे अलग ही गए। तलाक से पहले कपल्स सिमी गरेवाल के एक शो में नजर आए थे। इस शो पे सैफ और अमृता ने अपने शादी से जुड़े तमाम किस्से सुनाए थे। इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस अमृता सिंह ने बताया था कि एक वक़्त तो ऐसा था जब वो बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का सिर फोड़ना चाहतीं थीं।

सिमी गरेवाल ने अमृता से पूछा था कि जब सैफ दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ काम करते थे तो क्या अमृता को बुरा लगता था या वो इंसैक्योर फील करती थीं। इसपर अमृता ने कहा कि मै झूठ नहीं बोलना चाहती की मैंने कुछ महसूस नहीं किया। हमारे बीच कई प्रॉबलम थी और हम लड़ते भी थे।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि किसी भी महिला के लिए अपने पति को दूसरी लड़की के साथ देख असहज महसूस करना साधारण सी बात है। तो सारी महिलाओं के तरह मै भी लड़ती थी और रोती थीं। मुझे तो इतना गुस्सा आता था कि मन करता था सैफ का सिर फ्राइंग पैन फेक कर फोड़ दूं।
आपको बता दें जब इनका तलाक हुआ था उस वक़्त सारा अली खान मात्र 9 वहीं इब्राहिम महज 5 साल के थे।