Hyundai दे रही है रक्षाबंधन स्पेशल डिस्काउंट ऑफर, आईए जानते है किस मॉडल पे है कितनी छूट

ऑटोमेकर कंपनी हुंडई Hyundai (हुंडई) अगस्त महीने में अपने ग्राहकों के लिए भारी डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। कंपनी के कुछ मॉडल्स जैसे Xcent (Hyundai Xcent) और Grand i10 (Hyundai) पर भारी कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि अन्य मॉडल एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट का लाभ उठा सकते हैं। यहां आपको बता दें कि कुछ मॉडल ऐसी भी हैं जिन पर किसी तरह की छूट नहीं है। तो आइए हम आपको Hyundai कारों के ऑफर के बारे में बताते हैं।

Hyundai is offering Rakshabandhan special discount
Hyundai दे रही है रक्षाबंधन स्पेशल डिस्काउंट ऑफर

कंपनी इस कार पर 28 हजार रुपये बचाने का मौका दे रही है। Hyundai Centro (Hyundai Centro Era) के Era वेरिएंट पर कुल 23,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, सेंट्रो के सीएनजी ट्रिम पर 13 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, Santro के अन्य वेरिएंट्स पर कुल 28,000 रुपये के ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सेंट्रो को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है, हालांकि ऑफर्स कंपनी के मौजूदा स्टॉक पर ही दिए जा रहे हैं।

हाल ही का ट्वीट :-

Hyundai की इस कार पर आपको ₹48000 बचाने का मौका मिल रहा है। इस कार के टर्बो वेरिएंट पर सबसे ज्यादा ऑफर मिल रहा है, इस कार पर आपको ₹35000 के कैश डिस्काउंट के साथ कुल ₹48000 बचाने का मौका मिल रहा है। CNG मॉडल समेत Grand i10 के अन्य मॉडलों पर 23 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

Hyundai की अन्य कारों पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. Hyundai Aura पर 23,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. जबकि i20 Magna और Sportz ट्रिम्स पर कुल ₹20,000 की छूट मिल रही है। इसके अलावा Hyundai Xcent Prime पर 50,000 रुपये की भारी नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं।

फिलहाल, ऑटोमेकर की एकमात्र ईवी पेशकश कोना है, जो 50,000 रुपये की नकद छूट का लाभ उठा सकती है। इसके अलावा अगस्त 2022 में Hyundai Venue, i20 N-Line, Creta, Verna, Elantra और Alcazar पर किसी भी तरह का कोई ऑफर नहीं है।

Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में
Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में