पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा… योगी को जिताने के लिए अमित शाह का मास्टरस्ट्रोक
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है । ऐसे में सारी राजनैतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुट गई है। पूरी ताकत झोंक कर बीजेपी भी हर हाल में यह चुनाव जीतना चाहती है । क्यूंकि मोदी भी इस बात को अच्छे से जानते ही होंगे कि अगर लोक सभा चुनाव जीतना है तो 2022 में यूपी जीतना बहुत जरूरी है। ऐसे में मोदी जी के यूपी दौरे के बाद अब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह योगी जी को जिताने के लिए सहारनपुर पहुंच गए है । आपको बता दें उन्होंने शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी किया है। उन्होंने भाषण भी दिया जिसमे वे योगी कि तारीफ और अपने विरोधियों के विफलता का जिक्र कर रहे थे । उन्होंने सरकार की बहुत सी कामयाबी कि बातें करी जिसमे सर्जिकल स्ट्राइक भी शामिल था ।

अमित शाह ने कहा कि पुलवामा और उरी के बाद हमारी सरकार ने दुश्मन को उसके है घर में घुस कर मारा । उन्होंने मोदी जी के बारे में कहा कि वो पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देश का गौरव बढ़ाया , यही वजह है कि आज दुनिया में भारत को सम्मान कि दृष्टि से देखा जाता है। अपने विरोधी पार्टी पे उन्होंने जमकर वार किया । अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए अमित शाह ने कहा कि वो यूपी के कानून व्यवस्था पे सवाल उठाते हैं, उन्हे चस्मे लगाकर देखना चाहिए कि उनकी राज में यूपी की क्या हालात थी और आज क्या है
अमित शाह ने जमकर कि योगी कि तारीफ
अमित शाह ने योगी आदित्य नाथ की तारीफ करते हुए कहा कि पहले यूपी में गुंडों मावालियों का राज हुआ करता था , और अब कानून का राज है । योगी जी ने 70 फीसदी तक कानून कि व्यवस्था सुधार दी है। ऐसे में अब यूपी की महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं । वो आगे कहते हैं कि हमारी सरकार ने पिछले साल पलायन रोकने का जनता से वादा किया था जिसे ना सिर्फ पूरा किया गया बल्कि विकाश भी किए गए। दिल्ली और यूपी की सड़क और दिलों कि दूरी को कम कर किया गया । वो कहते हैं इससे पहले यूपी कि कानून व्यवस्था लचर पचर थी , जिसे योगी जी ने संभाला । यही वजह है कि अब गुंडे मावाली का राज नहीं चलता , बल्कि पुलिस को देखते ही वो थर थर कांपने लगते हैं।