सचिन से 6 साल बड़ी है उनकी बीवी, झूटी पत्रकार बनकर उनके घर में घुस आयी थी और फिर
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज भी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कई रिकॉर्ड्स सेट किए हैं । बता दें सचिन ने 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था। इसके बाद 2013 तक सचिन ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन दुनिया के सामने किया ।

सचिन तेंदुलकर ने अपने खेल के करियर के दौरान खूब दौलत और शोहरत हासिल की। पर आज हम आपको क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाने वाले हैं।
बता दें सचिन जब 17 साल के ही थे तभी अंजलि तेंदुलकर का दिल सचिन पर आ गया था । उस वक़्त अंजलि 23 साल की थीं। उस वक़्त सचिन सचिन इंग्लैड दौरे से लौट रहे थे । यह वो दौर था जब सचिन सफलता की सीढ़ियों पर चढ़े थे।

इनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बता दें अंजलि को सचिन से एक मुलाकात के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी। हद तो तब हो गई जब सचिन से मिलने के लिए अंजलि सची के घर पर झूठी पत्रकार बनकर उनका इंटरव्यू लेने पहुंच गईं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें अंजलि ने मेडिकल कि पढ़ाई की है और उनका सपना एक डॉक्टर बनने का था । कुछ वक़्त तक अंजलि और सचिन की मुलाकातें हुई और तब दोनों का प्यार मुकम्मल हो गया।
उनकी सगाई 1994 में न्यूजीलैंड में हुई, जो की 5 साल की डेटिंग के बाद हुई। सगाई के एक साल बाद 24 मई 1995 को दोनों हमेशा के लिए पति पत्नी बन गए। उस वक़्त सचिन 22 वहीं अंजलि 28 की थीं। आज कपल्स के 2 प्यारे बच्चे भी हैं।
उनकी एक बेटी सारा तेंदुलकर और बेटा अर्जुन तेंदुलकर है। उनकी बेटी सारा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं वहीं अर्जुन अपने पिता की तरह एक सफल क्रिकेटर बनना चाहते हैं।